Video: संभल हिंसा पर सुप्रीम कोर्ट में क्या-क्या हुआ? प्रभाकर मिश्रा से समझिए
Supreme Court on Sambhal Case: संभल की शाही जामा मस्जिद बनाम हरिहर मंदिर का मुद्दा सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया। सुप्रीम कोर्ट ने आज इस मामले पर सुनवाई करते हुए निचली अदालत पर कार्रवाई न करने का आदेश दिया है। संभल मस्जिद विवाद पर सुप्रीम कोर्ट ने काफी कुछ कहा। न्यूज 24 के वरिष्ठ पत्रकार प्रभाकर मिश्रा के अनुसार सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि मुस्लिम पक्ष इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दायर करेंगे। हाईकोर्ट इस पर फैसला करेगी। सुप्रीम कोर्ट में इस मामले की अगली सुनवाई जनवरी के दूसरे हफ्ते में होगी।
बता दें कि संभल की जामा मस्जिद को लेकर निचली अदालत में याचिका दायर की गई थी। इस याचिका में मस्जिद के स्थान पर हरिहर मंदिर होने का दावा किया गया। अदालत ने मामले पर फैसला सुनाते हुए सर्वे के आदेश दे दिए। 19 नवंबर को मस्जिद का पहला सर्वे हुआ, जिसके बाद 24 नवंबर को दूसरा सर्वे किया गया। दूसरे सर्वे के दौरान ही संभल में हिंसा भड़क गई। संभल मामले पर सुप्रीम कोर्ट के निर्देश जानने के लिए देखें यह वीडियो...