Exclusive: 'IPL में और खेलना चाहता...', सुरेश रैना का छलका दर्द, CSK को लेकर भी कही बड़ी बात
Exclusive Suresh Raina: आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में सुरेश रैना अनसोल्ड रहे थे। चेन्नई सुपर किंग्स ने भी अपने चिन्ना थाला के लिए बोली नहीं लगाई थी। रैना के अनसोल्ड रहने पर सीएसके फैन्स का दिल टूट गया था। इसके बाद रैना इंडियन प्रीमियर लीग में फिर खेलते हुए दिखाई नहीं दिए। साल 2021 में रैना आखिरी बार आईपीएल में अपनी बल्लेबाजी से रंग जमाते हुए दिखाई दिए थे। हालांकि, टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज ने 'न्यूज 24' के साथ बातचीत करते हुए बताया कि वह आईपीएल में और खेलना चाहते थे।
रैना ने कहा कि वह इंडियन प्रीमियर लीग में और खेलना चाहते थे। सीएसके द्वारा रिटेन नहीं किए जाने के फैसले पर रैना ने कहा कि उन्हें इस बात का कोई मलाल नहीं था, क्योंकि उस समय उनके पिता की मृत्यु हो गई थी और घरेलू सीजन में भी रैना की फॉर्म अच्छी नहीं चल रही थी।
हालांकि, पूर्व भारतीय बल्लेबाज ने माना कि अगर उन्हें मौका मिलता, तो वह इस लीग में कई और साल खेलते हुए दिखाई देते। रैना ने बताया कि साल 2016, 2017 के वक्त उन्हें कई आईपीएल टीमों की तरफ से ऑफर आए थे, लेकिन धोनी ने रैना को साफ कह दिया था कि वह किसी और टीम में नहीं जाएंगे।
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: सिराज-हेड विवाद में कूदे हरभजन सिंह, आईसीसी पर ही खड़े कर दिए सवाल