T20 World Cup के 10 सबसे बड़े उलटफेर, PAK को कब-कब मिली हार?
T20 World Cup 10 Biggest Upsets: टी-20 विश्व कप में एक बार फिर बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। यूएसए की टीम ने पाकिस्तान को हराकर इतिहास रचा। इस मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 159 रन बनाए। जिसका पीछा करते हुए यूएसए की टीम भी 20 ओवर में 159 रन ही बना सकी। मैच टाई होने के बाद ये मैच सुपर ओवर तक गया। जिसमें यूएसए की टीम ने 5 रन से जीत दर्ज की।
जिम्बाब्वे से मात खा चुकी है पाकिस्तान की टीम
आपको बता दें कि पाकिस्तान की टीम पिछले विश्व कप में भी बड़े उलटफेर का शिकार हुई थी। जहां उसे जिम्बाब्वे से हार का सामना करना पड़ा था। यूएसए की टीम ने इससे पहले कनाडा को हराकर चौंकाने वाला प्रदर्शन किया था। यूएसए ने 195 रनों का लक्ष्य 17.4 ओवर में ही दर्ज कर लिया था। खास बात यह है कि वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड भी तीन बार बड़े उलटफेर का शिकार हाो चुकी है। आइए जानते हैं कि टी-20 विश्व कप में 10 सबसे बड़े उलटफेर कौनसे हैं...
वीडियो में देखें पूरी जानकारी
ये भी पढ़ें: T20 World Cup 2024: रोमांचक हुई सुपर-8 की जंग, 3 जगह खाली; 5 टीम लगभग तय
ये भी पढ़ें:- USA vs PAK: युवराज सिंह ने इस रणनीति पर उठाए सवाल, पाकिस्तानी खिलाड़ी को किया टैग
ये भी पढ़ें:- USA vs PAK: हारता है बंदा मगर कुछ करके, ऐसे थोड़े…पाकिस्तानी फैंस ने गुस्से में ये क्या कह दिया?
ये भी पढ़ें:- PAK vs USA: क्या यूएसए से हारने के लिए आर्मी के साथ ट्रेनिंग की थी? पाक टीम का बना मजाक