T20 WC 2024: फ्लॉप 5 ने टेंशन बढ़ाई, ऐसे कैसे वर्ल्ड कप जीतेंगे भाई?
T20 World Cup 2024: टी-20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल भारतीय खिलाड़ियों की फॉर्म चिंता का विषय बन गई है। जब से स्क्वाड का अनाउंसमेंट हुआ है, तब से खिलाड़ी लगातार शर्मनाक प्रदर्शन कर रहे हैं। जिससे भारतीय फैंस खासे निराश नजर आ रहे हैं। आइए आपको बताते हैं कि वे कौनसे 5 फ्लॉप खिलाड़ी हैं, जिन्होंने अपने प्रदर्शन से टेंशन बढ़ा दी है।
ये भी पढ़ें: SRH vs GT: बारिश ने बिगाड़ा खेल तो किसे होगा फायदा? समझें प्लेऑफ का समीकरण
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम कप्तान रोहित शर्मा का है। रोहित के पिछले पांच मैचों की बात करें तो उन्होंने महज 46 रन ही बनाए हैं। इसके बाद बात करें यशस्वी जायसवाल की तो उनका फॉर्म भी काफी खराब रहा है। पिछले तीन मैचों वह महज 32 रन तक ही पहुंच सके। उप कप्तान हार्दिक पांड्या का भी फ्लॉप शो जारी है। पांड्या पिछले तीन मैचों में सिर्फ 3 रन ही बना पाए हैं।
ये भी पढ़ें: T20 World Cup 2024: पाकिस्तान के लिए आसान नहीं होगा भारत को हराना, आंकड़ों से समझें कैसे
बात करें सूर्यकुमार यादव की तो पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में वह 11 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि सनराइजर्स के खिलाफ उन्होंने शतक और केकेआर के खिलाफ अर्धशतक जमाया, लेकिन उससे पहले के तीन मुकाबलों में लगातार जल्दी आउट हो गए। वहीं मिडल ऑर्डर में शिवम दुबे की बात करें तो दुबे भी फ्लॉप होते नजर आए हैं। पिछली चार पारियों में से दो बार वह डक पर आउट हो गए। जबकि रॉयल्स के खिलाफ 18 और टाइटंस के खिलाफ 21 रन बनाकर आउट हुए।
पूरी जानकारी के लिए ये वीडियो देखें