Video: 2026 के T20 World Cup में इन टीमों को मिली एंट्री, जानें किसे मिली जगह
T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का मुकाबला खेला जा रहा है। टूर्नामेंट में 19 जून से सुपर-8 के मैच खेले जाएंगे। सुपर-8 में पहुंचने वाली 8 टीमों को 4-4 के 2 ग्रुपों में बांट दिया गया है। पहले ग्रुप में भारत, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और बांग्लादेश हैं। जबकि दूसरे ग्रुप में इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज और USA की टीम शामिल हैं। टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब इन्हीं 8 में से किसी टीम के नाम होगा। इन टीमों को टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने के लिए पहले सुपर-8 में शानदार प्रदर्शन करना होगा। उसके बाद सेमीफाइनल और फाइनल में दमदार प्रदर्शन करके जीत हासिल करनी होगी। मौजूदा समय में क्रिकेट प्रशंसकों की निगाहें टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब कौन सी टीम के नाम होगा? इस पर बनी हुई है। लेकिन दूसरी ओर टी20 वर्ल्ड कप 2026 में कौन सी टीमें शामिल होंगी, इसकी स्थिति साफ हो गई है।
ये भी पढ़ें:- T20 World Cup में 3 बार भारत हो चुका है सुपर-8 से बाहर, इस बार सामने है ये चुनौती
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: सुपर-8 में टीम इंडिया के मैच कंफर्म, ऑस्ट्रेलिया नहीं इस टीम से होगा खतरा
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: सुपर-8 की 8 टीमें पक्की, 12 टीमें बाहर; 4-4 टीमों के बने 2 ग्रुप
टी20 वर्ल्ड कप 2026 में भी कुल 20 टीमें हिस्सा लेंगी। ये टूर्नामेंट भारत और श्रीलंका में खेला जाएगा। मेजबान टीम होने के नाते भारत और श्रीलंका की टीम को टूर्नामेंट में डायरेक्ट एंट्री मिलेगी। साथ ही टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 में पहुंचने वाली 8 टीमों को भी टूर्नामेंट में डायरेक्ट एंट्री मिलेगी। इनमें भारत, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज, इंग्लैंड, अफगानिस्तान, बांग्लादेश और USA की टीम शामिल हैं। इनके अलावा टी20 क्रिकेट की इंटरनेशन रैंकिंग के माध्यम से 3 टीमों को एंट्री मिल जाएगी। इनमें पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और आयरलैंड की टीम शामिल हैं। इन सबको मिलाकर कुल 12 टीम डायरेक्ट टूर्नामेंट में एंट्री करेंगी। वहीं, टूर्नामेंट में अन्य 8 टीमों को कैसे एंट्री मिलेगी, ये जानकारी पाने के लिए वीडियो देखें -
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: सुपर-8 की 8 टीमें पक्की, 12 टीमें बाहर; 4-4 टीमों के बने 2 ग्रुप
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: बाबर आजम ने इन पर फोड़ा हार का ठीकरा, चौंकाने वाले बयान पर भड़क गए फैंस
ये भी पढ़ें:- क्या BCCI ने मान ली गंभीर की 5 शर्तें? अब टीम से इन 4 खिलाड़ियों का कट सकता है पत्ता