रोहित, विराट, बुमराह नहीं, ये 3 खिलाड़ी इंग्लैंड की राह में बनेंगे रोड़ा, देखें रिकॉर्ड
T20 World Cup 2024 में भारत और इंग्लैड के बीच टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल कल रात 8 बजे (भारतीय समयानुसार) खेला जाएगा। भारत अब तक टूर्नामेंट में अजेय रहा है और कल का मुकाबला जीतकर वह फाइनल का टिकट हासिल करना चाहता है। वहीं, दूसरी ओर इंग्लैंड इस टूर्नामेंट में उतार-चढ़ाव का सफर तय करते हुए सेमीफाइनल तक पहुंचा है। इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी अपना योगदान देना चाहेंगे, लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ भारत के 3 खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन रहा है। इन तीनों खिलाड़ियों से इंग्लैंड बचना चाहेगी।
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: टीम इंडिया की ‘टेंशन’ हुई दूर? ICC ने सेमीफाइनल के लिए किया अंपायर्स का ऐलान
इन खिलाड़ियों में विराट कोहली, रोहित शर्मा, अर्शदीप सिंह या जसप्रीत बुमराह शामिल नहीं हैं। बल्कि इसमें सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या और कुलदीप यादव के नाम शामिल हैं। सूर्यकुमार यादव ने अब तक इस टूर्नामेंट में 149 रन बना चुके हैं। जबकि हार्दिका पांड्या ने अब तक 116 रन बनाने के साथ ही 8 विकेट भी हासिल किए हैं। वहीं, कुलदीप यादव ने टूर्नामेंट में अब तक 7 विकेट चटकाकर अपनी छाप छोड़ी है। इन तीनों खिलाड़ियों का इंग्लैंड के खिलाफ कैसा प्रदर्शन रहा है। इसे वीडियो में देखिए -
ये भी पढ़ें:- 15 रात सो नहीं पाया ये भारतीय खिलाड़ी, फिर T20 WC में ऐसे मचा दिया महातूफान
ये भी पढ़ें:- साउथ अफ्रीका में हुआ जन्म, इंग्लैंड के लिए खेला क्रिकेट; अब ये दिग्गज बना रहा अफगानिस्तान को खूंखार टीम