Video: रोहित शर्मा ने बताया जीत का फार्मूला, विराट के T20 से संन्यास और राहुल द्रविड़ पर भी बोले
T20 World Cup 2024 की चैंपियन टीम इंडिया बन चुकी है। कप्तान रोहित शर्मा ने अपने नेतृत्व में टीम को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई। इस मैच के बाद रोहित शर्मा ने प्रेस कांफ्रेंस में अपनी जीत का फॉर्मूला बताया। कप्तान रोहित शर्मा से पत्रकारों ने सवाल किया कि जब टीम हार रही तो कैसे खिलाड़ियों को मोटीवेट किया? इसके जवाब में रोहित शर्मा ने कहा कि आखिरी 5 ओवर में बाजी पलट रही थी। तब मैंने कहा कि ये समय फिर नहीं आएगा। इसके बाद किसी से कुछ कहने की जरूरत नहीं पड़ी। ये मेरे करिअर की सबसे यादगार जीत है। हम इसी के लिए खेलते हैं।
विराट कोहली के संन्यास के फैसले पर रोहित शर्मा ने कहा कि वह चैंपियन खिलाड़ी हैं। हर खिलाड़ी को एक समय ये फैसला लेना ही पड़ता है। इससे अच्छा क्या होगा, जब वह टीम को जीत का तोहफा देकर विदा हों। वहीं, भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ के लिए रोहित शर्मा ने कहा कि उन्होंने 20-25 साल में भारत के लिए जो योगदान दिया है वह अतुलनीय है। वो इस ट्रॉफी के हकदार हैं। ऐसी जीत खास है। उनके लिए पूरी टीम खुश है। रोहित शर्मा ने और क्या-क्या कहा ये जानने के लिए पूरा वीडियो देखें -