कुछ मैच सुबह 5 बजे से...कुछ मुकाबले रात 12:30 से...यहां देखें T20 WC के मैचों की टाइमिंग
T20 World Cup 2024: आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 का आगाज 2 जून से होने जा रहा है। इससे पहले भारतीय टीम को अपना वॉर्मअप मैच 1 जून को बांग्लादेश के खिलाफ खेलना है। विश्व कप के मैचों को लेकर सभी टीमें तैयारियों में लगी हुई हैं। भारतीय टीम को विश्व कप का पहला मुकाबला 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ खेलना है। यह मैच रात के 8 बजे शुरू होने वाला है। इसके अलावा आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 का सबसे हाईवोल्टेज मुकाबला 9 जून को भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। इन मैचों को लेकर क्रिकेट फैंस में खूब उत्साह देखा जा रहा है। लेकिन इन मैचों का समय आपकी इस उत्साह पर पानी फेर सकता है।
ये भी पढ़ें:- क्या गौतम गंभीर नहीं होंगे टीम इंडिया के अगले हेड कोच? पूर्व दिग्गज ने खुद दिया चौंकाने वाला बयान
सुबह 6 बजे से भी खेले जाएंगे मैच
आपको बता दें कि विश्व कप के सभी मुकाबले 8 बजे से ही शुरू नहीं होंगे। अगर सभी मुकाबले 8 बजे शुरू होते, तो भारतीय फैंस के लिए यह समय सबसे शानदार होता, लेकिन इन मैचों का समय बदल-बदल कर रखा गया है। विश्व कप के कुछ मुकाबले सुबह 5 बजे से शुरू होने वाले हैं, कुछ मुकाबले सुबह 6 बजे से शुरू होंगे। इसके अलावा कुछ मैच रात के साढ़े 12 बजे से भी शुरू होने वाला है। यह समय भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए बिलकुल भी उपयुक्त नहीं है। चलिए आपको बताते हैं किस समय पर आईसीसी टी20 विश्व कप के कितने मुकाबले खेले जाएंगे।
इस वीडियो में देखें पूरी रिपोर्ट...