Video: 9 सीरीज-टूर्नामेंट में खेलेगी टीम इंडिया, तीन बार होगा IND vs PAK मुकाबला, जानें क्या है शेड्यूल
Team India 2024-25 Schedule: टीम इंडिया के खिलाड़ी श्रीलंका दौरे के बाद आराम कर रहे हैं। कुछ खिलाड़ी जहां छुट्टियां बिता रहे हैं तो वहीं कुछ कमबैक की तैयारियों में जुटे हैं। भारतीय टीम अगले महीने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने जा रही है। इसकी शुरुआत 19 सितंबर से होगी। ये टेस्ट सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल तक पहुंचने के लिए अहम होगी।
ये भी पढ़ें: PAK vs BAN: सऊद शकील ने रचा इतिहास, बने ये कारनामा करने वाले पाकिस्तान के टॉप बल्लेबाज
नवंबर में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी
इसके बाद टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ घर में और फिर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए नवंबर में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी। इस साल टाइट शेड्यूल होने के बाद अगले साल फरवरी-मार्च में चैंपियंस ट्रॉफी खेली जाएगी। जहां भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबला देखने को मिलेगा। इसी तरह अगर भारत-पाकिस्तान की टीमें डब्ल्यूटीसी फाइनल तक पहुंचती हैं तो एक बार फिर दोनों टीमें भिड़ती नजर आ सकती हैं। साल 2025 का अंत एशिया कप से होगा। जिसमें एक बार फिर भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबला होगा। कुल मिलाकर भारतीय टीम 9 सीरीज-टूर्नामेंट के मैचों में हिस्सा लेगी।
पूरा शेड्यूल जानने के लिए ये वीडियो देखें...
ये भी पढ़ें: टीम इंडिया में किया डेब्यू, खेलने का नहीं मिला मौका, अब इंग्लैंड में खेलेगा ये भारतीय खिलाड़ी