इंग्लैंड के बाद किन-किन टीमों से भिड़ेगी रोहित की पलटन, देखें Team India का 2025 का फुल शेड्यूल
Team India 2025 Schedule: ऑस्ट्रेलिया की धरती पर मिली हार को भुलाकर टीम इंडिया ने साल 2025 का आगाज धमाकेदार अंदाज में किया है। सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को पांच मैचों की टी-20 सीरीज में 4-1 से रौंदा। फटाफट क्रिकेट के बाद अब टीम इंडिया इंग्लिश टीम ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में भी भिड़ती हुई नजर आएगी। इंग्लैंड से भिड़ने के बाद भारतीय टीम दुबई जाएगी, जहां टीम को 19 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेना है।
चैंपियंस ट्रॉफी का समापन 9 मार्च को होगा। इसके बाद 21 मार्च से आईपीएल का घमासान शुरू होगा, जो मई अंत तक चलेगा। इसके बाद टीम इंडिया जून में इंग्लैंड के दौरे पर जाएगी, जहां रोहित की पलटन पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। इंग्लैंड से लौटने के बाद टीम इंडिया बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की वनडे और टी-20 सीरीज में हिस्सा लेगी। इसके बाद भारतीय टीम एशिया कप का अपना टाइटल डिफेंड करने उतरेगी। वहीं, वेस्टइंडीज की मेजबानी करने के बाद टीम ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका से भी भिड़ेगी।