टीम इंडिया के नए हेड कोच ने फंसाया पेंच, अभी तक ये 7 बड़े दिग्गज कर चुके हैं इनकार
Team India New Head Coach: आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 से पहले बीसीसीआई को एक सवाल चिंता खाए जा रही है कि आखिरकार टीम इंडिया के अगले हेड कोच कौन होंगे। भारतीय टीम के वर्तमान हेड कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल विश्व कप के ठीक बाद समाप्त हो जाएगा। ऐसे में टीम इंडिया के अगले हेड कोच कौन होंगे, यह बड़ा सवाल बना हुआ है। बीसीसीआई ने हेड कोच के लिए अप्लाई करने की आखिरी तारीख 27 मई रखा है। ऐसे में देखने वाली बात होगी कि टीम इंडिया को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी किसे मिलती है।
ये भी पढ़ें:- कमिंस के पास IPL के इस अनोखे रिकॉर्ड को कायम रखने का मौका, सिर्फ 3 बार हुआ ये कारनामा
गंभीर ने रखी अजीबोगरीब शर्त
गौरतलब है कि दुनियाभर के कई बड़े दिग्गज क्रिकेटर टीम इंडिया के हेड कोच बनने से इनकार कर चुके हैं। अभी तक कुल 7 पूर्व दिग्गज खिलाड़ी टीम इंडिया के हेड कोच बनने से इनकार कर चुके हैं। इनमें से अधिकांश खिलाड़ियों ने कहा कि भारतीय टीम का हेड कोच बनना 10-11 महीने की ड्यूटी होती है, ऐसे में इतना समय नहीं दे सकेंगे। इस बीच गौतम गंभीर को लेकर खबर आने लगी कि वह टीम इंडिया के हेड कोच बन सकते हैं, लेकिन उन्होंने बीसीसीआई के सामने ऐसी शर्त रख दी कि यह अपने आप में सवाल बन गया है कि बीसीसीआई गंभीर की शर्त मानेंगे या फिर नहीं।
इस वीडियो में देखें पूरी रिपोर्ट...