VIDEO: चैंपियंस ट्रॉफी से 4 भारतीय 'धुरंधरों' की हो सकती है छुट्टी, जानें पूरी डिटेल्स
ICC Champions Trophy 2025: फरवरी में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज होने जा रहा है। टीम इंडिया का इस टूर्नामेंट के लिए जल्द ही ऐलान होने वाला है। फैंस को टीम इंडिया के स्क्वॉड का इंतजार हो रहा है। हर कोई जानना चाहता है कि आखिर किन-किन खिलाड़ियों को चैंपियंस ट्रॉफी में मौका मिल सकता है? टीम इंडिया को हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के हाथों बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में हार का सामना करना पड़ा था, जिसके बाद अब सिलेक्टर्स के लिए एक मजबूत और बैलेंस टीम चुनने की कड़ी चुनौती होने वाली है।
मोहम्मद शमी के खेलने पर अभी संशय बना हुआ है। इसके अलावा संजू सैमसन को भी मौका मिलता हुआ नहीं दिख रहा है। हर्षित राणा और प्रसिद्ध कृष्णा को भी इस बड़े टूर्नामेंट में मौका मिलता हुआ दिख नहीं रहा है। हालांकि ये तो टीम सामने आने के बाद पता चल पाएगा कि किन-किन खिलाड़ियों को चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने का मौका मिलेगा।
वीडियो में देखें पूरी जानकारी....