IND vs ENG: चक्रवर्ती के आने से बढ़ा कप्तान रोहित का सिरदर्द, पहले वनडे में अब ऐसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग 11
Team India Playing 11: टी-20 के रोमांच के बाद अब वनडे फॉर्मेट का तड़का 6 फरवरी से लगने जा रहा है। भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज गुरुवार से होने जा रहा है। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया टी-20 वाला प्रदर्शन एकदिवसीय सीरीज में भी दोहराना चाहेगी। विराट कोहली, रविंद्र जडेजा, ऋषभ पंत, केएल राहुल जैसे प्लेयर्स वनडे सीरीज में रंग जमाते हुए दिखाई देंगे। वहीं, वरुण चक्रवर्ती को भी अब भारतीय टीम में शामिल कर लिया गया है।
रोहित शर्मा और शुभमन गिल पारी का आगाज करते हुए दिखाई देंगे। वहीं, नंबर तीन पर पोजीशन पर विराट कोहली खेलते हुए दिखाई देंगे। घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाकर आ रहे श्रेयस अय्यर नंबर चार पर खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं।
केएल राहुल और ऋषभ पंत के बीच नंबर पांच की पोजीशन के लिए लड़ाई होगी। हार्दिक पांड्या नंबर छह पर नजर आ सकते हैं। नंबर सात पर अक्षर और जडेजा में से किसी एक को मौका मिल सकता है। स्पिन गेंदबाज के तौर पर वरुण चक्रवर्ती और वॉशिंगटन सुंदर को मौका मिल सकता है। वहीं, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद शमी तेज गेंदबाजी की कमान संभालेंगे।