साल 2025 के लिए टीम इंडिया का शेड्यूल आया सामने, जानें कब और कहां होंगे मैच
Team India 2025 full Schedule: रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया के लिए साल 2024 मिला-जुला रहा। टीम ने इस दौरान टी-20 वर्ल्ड कप जरूर जीता, लेकिन उसे श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज और न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में हार का भी सामना करना पड़ा। टीम ने बेशक हार के साथ इस साल का समापन किया, लेकिन नया साल उसके लिए एक नई उमंग लेकर आने वाला है।
अगले साल फैंस के मनोरंजन में कोई कसर नहीं छूटने वाली है। इस साल टीम कई महत्वपूर्ण मैच खेलने वाली है, जिसका आगाज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट के साथ होगा। टीम इंडिया इसके बाद इंग्लैंड का दौरा करेगी, जहां टीम टी-20 और वनडे सीरीज खेलेगी। इंग्लैंड के अलावा टीम इंडिया वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका की मेजबानी करेगी, साथ ही इस दौरान टीम इंडिया एशिया कप जैसे बड़े टूर्नामेंट की मेजबानी भी करेगी।
पूरी खबर के लिए वीडियो देखें।