चैंपियंस ट्रॉफी के लिए इन दिन हो सकता है टीम इंडिया का ऐलान, रोहित बने रहेंगे कप्तान
Champions Trophy 2025: ऑस्ट्रेलिया में मिली हार को भुलाकर टीम इंडिया अब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की तैयारियों में जुट गई है। टूर्नामेंट की शुरुआत 19 फरवरी से होनी है और खिताबी मुकाबला 9 मार्च को खेला जाना है। टूर्नामेंट में भारतीय टीम के स्क्वॉड को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया में फ्लॉप रहने के बाद रोहित शर्मा की कप्तानी पर भी कई तरह के सवाल खड़े किए जा रहे हैं। यही वजह है कि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम कैसी होगी यह हर कोई जानना चाहता है।
ताजा रिपोर्ट्स के अनुसार, चीफ सिलेक्टर अजित आगरकर एंड कंपनी 11 जनवरी को मीटिंग करने वाली है, जिसमें चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम के स्क्वॉड को लेकर चर्चा होगी। माना जा रहा है कि इसी दिन टीम इंडिया का ऐलान भी किया जा सकता है।
खबरों के मुताबिक, रोहित शर्मा इस टूर्नामेंट में कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे। वहीं, विराट कोहली भी टीम का हिस्सा होने वाले हैं। हालांकि, जसप्रीत बुमराह की फिटनेस पर अभी सवाल है। टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी में ग्रुप-ए में पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के साथ रखा गया है।