IND vs AUS: गाबा में होगा बैटिंग ऑर्डर में बड़ा फेरबदल, जीत के लिए टीम इंडिया का मास्टर प्लान तैयार!
IND vs AUS Gabba Test: पर्थ में धमाकेदार जीत के बाद एडिलेड में टीम इंडिया को शर्मनाक हार का मुंह देखना पड़ा। पिंक बॉल से भारतीय टीम का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा। दोनों ही पारियों में इंडियन बैटर्स बुरी तरह से फ्लॉप रहे। यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, रोहित शर्मा जैसे धाकड़ बल्लेबाजों ने कंगारू तेज गेंदबाजों के आगे आसानी से घुटने टेक दिए। सीरीज का अगला मैच अब गाबा के मैदान पर खेला जाना है। इस मैच से सीरीज का नतीजा काफी हद तक तय हो सकता है। यही वजह है कि टीम इंडिया अपने बैटिंग ऑर्डर में बड़ा फेरबदल करने वाली है।
तीसरे टेस्ट में यशस्वी जायसवाल का पार्टनर एक बार फिर बदल सकता है। इस बार रोहित शर्मा पारी का आगाज करते हुए दिखाई दे सकते हैं। रोहित ओपनिंग करेंगे, तो नंबर तीन पर शुभमन गिल खेलते हुए नजर आएंगे। विराट कोहली की पोजीशन से टीम मैनेजमेंट छेड़छाड़ नहीं करना चाहेगा। हालांकि, केएल राहुल के बैटिंग पोजीशन बदलनी तय मानी जा रही है। राहुल नंबर पांच पर खेलते हुए नजर आ सकते हैं। राहुल के नंबर 5 पर खेलने की स्थिति में ऋषभ पंत को बैटिंग ऑर्डर में एक पायदान नीचे खेलना होगा।
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: LSG के नए कप्तान पर मिला बड़ा हिंट, ये खिलाड़ी टीम के मालिक को है पसंद