सिडनी में जीत से भी नहीं बनेगी बात, अगर ऐसा हुआ तभी WTC Final में पहुंच पाएगी टीम इंडिया
Team India WTC Final: मेलबर्न में मिली हार के साथ ही भारतीय टीम की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की राह मुश्किल हो चली है। एक हार ने टीम इंडिया के समीकरण को बुरी तरह से बिगाड़कर रख दिया है। बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में रोहित की सेना को अब बस एक मैच खेलना है, जो सिडनी में होना है। हालांकि, सिडनी में मिली जीत भी टीम इंडिया को डब्ल्यूटीसी फाइनल का टिकट नहीं दिला पाएगी। भारत को सिडनी में जीत के साथ-साथ किस्मत का साथ भी चाहिए होगा।
टीम इंडिया को सिडनी में जीत दर्ज करने के साथ-साथ यह भी दुआ करनी होगी कि श्रीलंका ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट सीरीज में हरा दे। ऑस्ट्रेलिया को श्रीलंका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। भारत के लिहाज से यह जरूरी है कि श्रीलंका कंगारू टीम को या तो 2-0 से पटखनी देने में सफल रहे या फिर सीरीज को 1-0 से अपने नाम कर ले। यानी सिडनी में जीत के साथ टीम इंडिया को श्रीलंका का साथ भी चाहिए होगा। अगर यह समीकरण फिट बैठ गया, तो रोहित की सेना लगातार तीसरी बार डब्ल्यूटीसी फाइनल में पहुंच जाएगी।