Video: Champions Trophy 2025 में ये हो सकती है टीम इंडिया संभावित प्लेइंग XI, जानें पंत को मौका मिलेगा या नहीं
ICC Champions Trophy 2025: भारतीय आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अपने अभियान की शुरुआत 20 फरवरी को दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ करेगी। 23 फरवरी को टीम इंडिया का सामना पाकिस्तान से होगा। भारत का तीसरा और अंतिम ग्रुप ए मैच 2 मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाला है। आइये जानते हैं कि चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग XI:
सलामी बल्लेबाज के रूप में रोहित शर्मा और गिल नजर आ सकते हैं। विराट कोहली हमेशा की तरह तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे और उनके बाद श्रेयस अय्यर और केएल राहुल होंगे। अय्यर और राहुल ने 2023 के वनडे विश्व कप में 500+ रन बनाए थे और यह जोड़ी इस साल भी यही प्रदर्शन दोहराना चाहेगी। हार्दिक पंड्या और रवींद्र जडेजा का नंबर 6 और 7 पर होंगे। इसके बाद अक्षर पटेल और कुलदीप यादव होंगे। वहीं, तेज गेंदबाजी विभाग में जसप्रीत बुमराह और शमी में नजर आ सकते हैं।
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेट कीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी