'बिहार चल नहीं रहा, पगड़ी उतर नहीं रही'...डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी पर तेजस्वी यादव का पलटवार
Tejashwi Yadav News: बिहार में लोकसभा चुनाव में सभी दल जीत के लिए पसीना बहा रहे हैं। सभी दल मतदाताओं से रूबरू होने के बाद अपनी-अपनी जीत के दावे कर विपक्षियों पर निशाना साध रहे हैं। अब बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम ने मौजूदा डिप्टी सीएम पर निशाना साधा है। तेजस्वी यादव ने सम्राट चौधरी को लेकर कहा है कि उनसे बिहार नहीं चल रहा है।
09:33 AM Apr 28, 2024 IST | News24 हिंदी
Advertisement
Bihar Lok Sabha Elections 2024: बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के बूथ लूट के आरोपों के बाद राजद नेता तेजस्वी यादव ने उन पर निशाना साधा है। तेजस्वी ने डिप्टी सीएम को लेकर कहा कि उनसे बिहार चल नहीं रहा है। पगड़ी उतर नहीं रही है। तेजस्वी यहीं नहीं रुके। उन्होंने बिहार के सीएम नीतीश कुमार और पीएम नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मोदी का मतलब है महंगाई। मोदी का मतलब अमन-चैन नहीं, बल्कि समाज को बांटना है। इसके अलावा उन्होंने एक तीर से कई निशाने साधे। तेजस्वी यादव ने लोकसभा चुनाव में जीत को लेकर भी दावे किए। तेजस्वी ने कहा कि उनकी पार्टी बिहार में जीत दर्ज करेगी। एनडीए गठबंधन की हार होगी। आइए देखते हैं पूरी रिपोर्ट...
Advertisement
Advertisement
Advertisement