Video: नीतीश की वापसी पर तेजस्वी ने तोड़ी चुप्पी, बताया INDIA में एंट्री मुमकिन या नहीं?
Tejashwi Yadav on Nitish Kumar join hands with INDIA: बिहार में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। मगर विधानसभा चुनाव नजदीक आने के साथ-साथ बिहार का सियासी पारा आसमान छूने लगा है। नीतीश के पाला बदलने की अटकलें एक बार फिर सियासी गलियारों में चर्चा का केंद्र बनी हुई हैं। खासकर अंबेडकर विवाद के बाद कयास लगाए जा रहे है कि नीतीश NDA से नाराज चल रहे है। ऐसे में नीतीश NDA का साथ छोड़कर INDIA गठबंधन में शामिल होंगे या नहीं? इस सवाल पर बेशक सस्पेंस बना है, लेकिन तेजस्वी ने नीतीश के साथ न आने का ऐलान कर दिया है।
दरअसल, जब तेजस्वी यादव से पूछा गया कि अगर नीतीश INDIA गठबंधन में शामिल होंगे तो क्या वो नीतीश को माफ कर देंगे? इस पर तेजस्वी ने कहा कि अब सवाल ही पैदा नहीं होगा। वो थक चुके हैं और बिहार चलाने की स्थिति में नहीं हैं। अब उनके साथ आना अपने पैर पर कुल्हाड़ी मारने के बराबर है। देखें वीडियो...