VIDEO: टेस्ट टीम में जगह पाने के हकदार हैं ये तीन खिलाड़ी, घरेलू क्रिकेट में लगा रहे रनों का अंबार
Team India: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैच की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। पहला मैच हारने के बाद टीम इंडिया पुणे में दूसरा टेस्ट मैच खेल रही है। 24 अक्टूबर से खेले जा रहे इस मैच में भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने निराश प्रदर्शन किया। रोहित शर्मा, विराट कोहली, शुभमन गिल समेत सभी बल्लेबाजों ने निराश किया, जिसकी वजह से भारतीय टीम पहली पारी में केवल 156 रन ही बना सकी।
हालांकि टेस्ट टीम में घरेलू टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने वाले 3 खिलाड़ियों को टेस्ट में मौका मिलना चाहिए, क्योंकि इन खिलाड़ियों ने घरेलू टूर्नामेंट में शानदार खेल दिखाया है। इन तीन खिलाड़ियों में ऋतुराज गायकवाड़, अभिमन्यु ईश्वरन और ईशान किशन का नाम शामिल है। इन खिलाड़ियों ने अपनी दमदार खेल से खासा प्रभावित भी किया है। ईश्वरन पिछले 4 मैच में 4 शतक लगा चुके हैं, जबकि गायकवाड़ ने अपने पिछले मुकाबले में 145 रनों की पारी मुंबई के खिलाफ खेली थी। वहीं ईशान ने भारत के लिए 2 टेस्ट मैच में 78 की औसत के साथ रन बनाए हैं। अधिक जानकारी के लिए आप वीडियो देख सकते हैं।
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: Delhi Capitals की इस बात से नाखुश Rishabh Pant! क्या सच में छोड़ेंगे टीम का साथ?