Video: UP का उपचुनाव कैसे जीतेंगे अखिलेश यादव? Rajiv Ranjan का विश्लेषण
UP Assembly By Election 2024: यूपी में विधानसभा उपचुनाव 2024 से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ और पूर्व सीएम अखिलेश यादव के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। दोनों नेता एक दूसरे पर जमकर जुबानी हमले कर रहे हैं। अखिलेश यादव ने हाल ही में कहा था कि मठाधीश और माफिया में कोई फर्क नहीं होता। इसके बाद योगी आदित्यनाथ ने कहा कि गर्मी ठंडा कर देंगे। सीएम ने कहा कि सपा नेता में औरंगजेब की आत्मा घुस आई है।
इस जुबानी जंग को लेकर न्यूज24 के वरिष्ठ पत्रकार राजीव रंजन ने कहा कि देश के सबसे बड़े सूबे के सीएम और पूर्व सीएम के बीच इस प्रकार की भाषा किसी भी प्रकार से ठीक नहीं कही जा सकती। वहीं बात करें सरकार की तो इसमें कोई दोराय नहीं है कि यूपी में अखिलेश यादव के शासनकाल में हर जिले में विकास के बहुत काम हुए। हालांकि काम तो बीजेपी के शासनकाल में भी खूब हुए हैं क्योंकि दोनों ही जगहों पर बीजेपी की सरकार है, लेकिन 2024 के चुनाव में सफलता के बाद अखिलेश यादव का हौंसला सातवें आसमान पर हैं। ऐसे में वे अब और ज्यादा बेहतर तरीके से योगी सरकार पर हमला बोल रहे हैं। आइये जानतें हैं वीडियो के जरिए उन्होंने इसको लेकर और क्या कुछ कहा?