संभल में फैली हिंसा के Video आए सामने, जामा मस्जिद सर्वे विवाद की खोल दी पोल
Sambhal Jama Masjid Violence Video : उत्तर प्रदेश के संभल में जामा मस्जिद के सर्वे पर बवाल मच गया। इसे लेकर भीड़ भड़क गई और जमकर उत्पात मचाया। उपद्रवियों ने पुलिस टीम पर पथराव किया। पुलिस ने इस मामले में अबतक 25 लोगों को गिरफ्तार किया। वीडियो में देखें पूरी स्टोरी।
संभल में जामा मस्जिद के सर्वे के बाद स्थिति तनावपूर्ण है। प्रशासन ने इंटरनेट सेवा और 12वीं तक स्कूल बंद कर दिए। इस घटना को लेकर कुछ वीडियो सामने आए हैं, जिसमें भीड़ में मौजूद कुछ उपद्रवी पथराव करते दिख रहे हैं। पुलिस द्वारा ड्रोन से शूट किए वीडियो में कुछ लोग मुंह छिपाकर खड़े हैं और पथराव करते हुए आगे बढ़ते दिख रहे हैं। इस घटना में 4 लोगों की मौत हो गई। दंगे भड़काने के आरोप में पुलिस ने सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क और स्थानीय सपा विधायक नवाब इकबाल महमूद के बेटे नवाब सुहैल इकबाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।