उत्तर प्रदेश से उतरे पीएम मोदी के 11 मंत्री, क्या बचा पाएंगे अपनी साख?
Uttar Pradesh Lok Sabha Election 2024: देश में लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान हो गया है। सभी पार्टियों ने लगभग अपने उम्मीदवारों की घोषणा भी कर दी है। इस बीच उत्तर प्रदेश में भी भाजपा के 11 मंत्रियों की साख दांव पर लगी है। विपक्ष इस बार इनको कड़ी टक्कर देने के मूड में है। अब ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि इस बार चुनाव में कौन बाजी मारता है? भाजपा ने यूपी की राजधानी लखनऊ से केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह को टिकट दिया है। वह मोदी सरकार के पिछले दोनों कार्यकाल में यहां से जीते हैं और मंत्री बने हैं। वहीं, सपा ने उनके खिलाफ रविदास मेहरोत्रा को मैदान में उतारा है। बीजेपी ने अमेठी सीट से स्मृति ईरानी को टिकट दिया है हालांकि, विपक्ष ने यहां से अभी तक अपना कोई भी चेहरा नहीं उतारा है। इनके अलावा जानें बाकी 9 सीटों पर खड़े हुए बीजेपी के कौन-से मंत्री?
- चंदौली: महेंद्र नाथ पाण्डेय
- खीरी: अजय मिश्र टेनी
- आगरा: एसपी सिंह बघेल
- फतेहपुर: साध्वी निरंजन ज्योति
- महाराजगंज: पंकज चौधरी
- मोहनलालगंज: कौशल किशोर
- जालौन: भानु प्रताप सिंह वर्मा
- मिर्जापुर: अनुप्रिया पटेल
- पीलीभीत: जितिन प्रसाद