VIDEO: 15 सितंबर से शुरू होगी Uttarakhand Premier League 2024, IPL के बड़े सितारे दिखाएंगे जलवा

दिल्ली प्रीमियर लीग, यूपी टी-20 लीग के बाद अब उत्तराखंड प्रीमियर लीग की बारी है, जिसकी शुरुआत 15 सितंबर से रही है। इस लीग के सभी मैच राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे।

Uttarakhand Premier League 2024: उत्तराखंड में 15 सितंबर से उत्तराखंड प्रीमियर लीग 2024 की शुरुआत हो रही है। इस लीग में आईपीएल के कई स्टार खिलाड़ी खेलते नजर आएंगे, जिसमें आदित्य तारे, आकाश मधवाल का नाम प्रमुख है। मौजूदा समय में भारत में एक से बढ़कर एक क्रिकेट लीग देखने को मिल रही हैं। इस लीग से पहले दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL) का आयोजन हो चुका है, जबकि यूपी टी-20 लीग जारी है। आईपीएल की तर्ज पर होने वाली लीग के सभी मैच राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे। इस लीग में पुरुषों की पांच टीमें हिस्सा ले रही हैं, साथ ही महिला क्रिकेटर्स की भी तीन टीमें बनाई गई हैं। इस लीग में कुल 16 मुकाबले खेले जाएंगे। 15 सितंबर को इस लीग की ऑफिशियल शुरुआत हो जाएगी और इससे पहले एक उद्घाटन समारोह का आयोजन होगा। इसमें बॉलीवुड सिंगर बी प्राक भी भाग लेने वाले हैं। अच्छी बात यह है कि ओपनिंग सेरेमनी में दर्शकों के लिए एंट्री एकदम फ्री रहेगी। देखें पूरा वीडियो।

ये भी पढ़ें:- Uttarakhand Premier League 2024: ओपनिंग सेरेमनी में रंग जमाएगा ये मशहूर पंजाबी सिंगर, बिखेरेगा अपने सुरों का जलवा

ये भी पढ़ें:- UP T20 League 2024: IPL में गदर मचाने वाले खिलाड़ी का हुआ बुरा हाल, आंकड़े देख नहीं होगा यकीन

Advertisement

Advertisement
Open in App
Tags :