Video: यूपी उपचुनाव में क्यों हारी सपा? अखिलेश यादव ने तोड़ी चुप्पी
Akhilesh Yadav on BJP: उत्तर प्रदेश उपचुनाव 2024 के नतीजों की चर्चा हर तरफ सुनने को मिल रही है। लोकसभा चुनाव के बाद यूपी में बीजेपी ने शानदार वापसी की। ऐसे में जहां एक तरफ बीजेपी में जश्न का माहौल है, तो विपक्ष हार की समीक्षा करने में जुट गया है। इसी बीच समाजवादी पार्टी के मुखिया और सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सत्ताधारी दल पर निशाना साधा है। उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ का जिक्र करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री PDA (पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक) की एकता से डर गए हैं।
अखिलेश यादव ने कहा कि लोगों को वोटिंग से रोकना ही बीजेपी का लोकतंत्र है। वो अपने आप को ताकतवर दिखाने की कोशिश करते हैं। प्रशासन और खासकर पुलिस ने समाजवादी पार्टी के सभी बूथ एजेंटों को निकाल दिया गया। सपा कार्यकर्ताओं को वोट डालने से रोक दिया गया। अब सवाल यह है कि आखिर वोट किसने डाला? अखिलेश यादव ने और क्या कहा? देखें वीडियो...