Video: पर्थ टेस्ट मैच के लिए कैसे खुद को तैयार कर रही है टीम इंडिया? अभिषेक नायर ने दिया जवाब
IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टेस्ट मैच पर्थ में 22 नवंबर को खेला जाएगा। इस मैच को लेकर टीम इंडिया कोई भी कमी नहीं छोड़ना चाहती है।टीम इंडिया नेट्स और मैच सिमुलेशन मिलाकर अलग-अलग तरीके से अभ्यास कर रही है। इसी बीच टीम के असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर और गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल ने बताया कि पर्थ टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया की तैयारी कैसी चल रही है और टीम इस मैच के लिए कितनी तैयार है।
टीम के असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर ने कहा, "ऑस्ट्रेलिया आने से पहले हो गौतम गंभीर और रोहित शर्मा ने ये फैसला ले लिया था कि हमें यहां पर क्या करना है। हमारा ऐसा मानना था कि युवा से लेकर अनुभव खिलाड़ियों तक हर खिलाड़ी सेंटर विकेट पर इतना समय दिया जाए कि वो यहां के हालात में तालमेल बिठा सकें।
वहीं,गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल ने कहा कि टीम इंडिया की तैयारी एकदम सही राह पर है। मैच सिमुलेशन को ध्यान में रख कर अभ्यास कर रहे हैं। गेंदबाज शॉर्ट पिच गेंदों का काफी अच्छा इस्तेमाल कर रहे हैं। अधिक जानकारी के लिए देखें वीडियो: