Video: टीम इंडिया में वापसी को लेकर अजिंक्य रहाणे ने ठोका दावा, कहा-अगर मौका मिला तो....
Ajinkya Rahane: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अजिंक्य रहाणे का प्रदर्शन अभी तक बेहद शानदार रहा है। वो लगातार रन बना रहे हैं। उनकी शानदार बल्लेबाजी की दम पर मुंबई की टीम टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बना ली है। उन्होंने अभी तक टूर्नामेंट में 5 अर्धशतक बनाए हैं। इस दौरान उनके स्ट्राइक रेट को लेकर काफी ज्यादा चर्चा हो रही हैं। वहीं, रहाणे ने टीम इंडिया में वापसी को लेकर बड़ा बयान दिया है।
टीम इंडिया में वापसी को लेकर रहाणे ने कहा, "टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने से पहले मैंने घरेलू क्रिकेट में रेड बॉल क्रिकेट के छह सीजन खेले थे। इसके बाद मैंने टेस्ट में डेब्यू किया था। मुझे अभी भी खेल से प्यार है। मेरे अंदर भारत का प्रतिनिधित्व करने की आग अभी जिंदा है। मैं हमेशा टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करना जारी रखूंगा।" उन्होंने इस सीजन 7 मैचों में 72 की शानदार औसत और 170 की स्ट्राइक रेट से 432 रन बनाए हैं। अधिक जानकारी के लिए देखें वीडियो...