रोते-रोते महाकुंभ छोड़ने का कहने वालीं हर्षा का यू टर्न, बोलीं-नहीं छोड़ूंगी
Viral Sadhvi Harsha Richariya Controversy: महाकुंभ में 'वायरल साध्वी' के नाम से मशहूर हर्षा रिछारिया ने संतों के विरोध के बाद संगम छोड़ने का फैसला किया था। हालांकि, अब उन्होंने कहा कि वह कहीं नहीं जाएंगी और खुद को षड्यंत्र का शिकार बताया।
10:57 PM Jan 18, 2025 IST | Ankita Pandey
Viral Sadhvi Harsha Richariya Controversy: महाकुंभ में 'वायरल साध्वी' के नाम से चर्चित हुईं हर्षा रिछारिया एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। बता दें कि अपनी खूबसूरती के कारण हर्षा काफी वायरल हुई थीं। फिलहाल उनका एक नया बयान सामने आया है। वायरल होने के कारण संतों ने हर्षा के खिलाफ अपना विरोध दर्शाया था, जिसके बाद 'वायरल साध्वी' कही जाने वाली हर्षा फूट-फूट कर अपनी सफाई देती नजर आईं। उन्होंने कहा कि संतों ने उनके खिलाफ षड्यंत्र करके उन्हें बदनाम करने की कोशिश की। इसके बाद उन्होंने संगम छोड़ जाने की बात भी कही थी। हालांकि अब उन्होंने अपना फैसला बदल दिया है और कहा कि वह अब कहीं नहीं जाएंगी। पूरी कहानी जानने के लिए वीडियो देखें।
Advertisement
Advertisement