13 सीटों पर होने वाले उपचुनाव में NDA vs INDIA में कड़ी टक्कर, कहां किसका पलड़ा भारी?
Assembly By Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के बाद अब देश में विधानसभा के उपचुनाव होने जा रहे हैं। ये चुनाव 10 जुलाई को 7 राज्यों की 13 सीटों पर होने हैं। इनमें एक बार फिर इंडिया और एनडीए के बीच मुकाबला होगा। जिन सीटों पर चुनाव होगा उनमें बिहार की रुपौली, पश्चिम बंगाल की रायगंज, राणाघाट दक्षिण, बागदाह और मानिकतला सीटें हैं। वहीं तमिलनाडु की विक्रवंडी, एमपी की अमरवाड़ा, उत्तराखंड की बद्रीनाथ, कर्नाटक की मंगलौर और पंजाब की जालंधर वेस्ट सीट शामिल हैं।
पश्चिम बंगाल में कांग्रेस की पारंपरिक सीट रही मानिकताल अब टीएमसी का गढ़ बन चुकी है। 2021 के चुनाव में यहां से बीजेपी ने जीत दर्ज की थी। हालांकि बाद में बीजेपी कृष्णा कल्याणी टीएमसी में शामिल हो गई। उन्हें पार्टी ने रायंगज से लोकसभा का प्रत्याशी बनाया। लेकिन वह भाजपा उम्मीदवार कार्तिक पाॅल से चुनाव हार गईं। 2021 में बागदाह सीट पर बीजेपी के उम्मीदवार बिस्वजीत दास ने जीत दर्ज की मगर वे भी टीएमसी में शामिल हो गए। इसके बाद टीएमसी ने उनको बोनगांव लोकसभा सीट से प्रत्याशी बनाया लेकिन वे भाजपा के शांतनु ठाकुर से चुनाव हार गए। राणाघाट दक्षिण सीट भी खाली है। ऐसे में वीडियो के जरिए जानिए सभी राज्यों की सीटों का हाल...