BJP की सरकार में RSS का क्या रोल? किन नेताओं से नाराज है संघ?
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के सातवें चरण के मतदान से पहले सभी दल पूरी ताकत झोंक रहे हैं। देश में 8 राज्यों की 57 लोकसभा सीटों पर 1जून को मतदान होना है। अब तक 6 चरणों का मतदान हो चुका है। ऐसे में सभी दल अपनी-अपनी जीत के दावे कर रहे हैं। असली पिक्चर तो 4 जून को सामने आएगी। इस बीच न्यूज 24 के स्पेशल कार्यक्रम माहौल क्या है में राजीव रंजन चुनावी माहौल जानने वाराणसी पहुंचे। वाराणसी से पीएम मोदी लगातार तीसरी बार मैदान में हैं। यहां 1 जून को मतदान होना है।
माहौल क्या है में राजीव रंजन ने वाराणसी के एक बाजार में रिटायर्ड प्रोफेसर और संघ के पुराने कार्यकर्ता से बात की है। उन्होंने कहा कि सरकार तो भाजपा की बनने जा रही हैं। एनडीए को 300 सीटें मिलने जा रही हैं। वजह जानने पर उन्होंने कहा कि मैं भाजपा और संघ कार्यकता रहा हूं, लेकिन इंडी अलायंस और निचले स्तर पर भ्रष्टाचार के कारण बीजेपी को नुकसान होगा। यह पूछने पर कि बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कुछ दिन पहले कहा था कि हमें संघ की जरूरत नहीं है। इस पर उन्होंने क्या कुछ कहा?