महाराष्ट्र-बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगा तो क्या-क्या बदल जाएगा? देखें News24 की स्पेशल रिपोर्ट
What Will Change After President Rule: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में हुई वारदात से माहौल खराब है। डॉक्टर्स भड़के हुए हैं और सड़कों पर हैं। उन्होंने अस्पताल में घुसकर तोड़-फोड़ करके अपनी भड़ास निकाली। पुलिस की कार्रवाई से अलग नाराजगी देखने को मिल रही है। ममता बनर्जी सरकार के खिलाफ अलग से रोष है, क्योंकि सरकार, अस्पताल और पुलिस तीनों ही ढील बरत रहे हैं। मरीजों की सेवा करके देशसेवा करने वाले डॉक्टर्स भी सुरक्षित नहीं हैं और सरकारें-पुलिस लापरवाही बरत रही हैं। इसके अलावा भी पश्चिम बंगाल में कई तरह के कांड हो चुके हैं, जो प्रदेश की कानून व्यवस्था पर धब्बा हैं।
इसलिए पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग उठी है, जो जोर भी पकड़ रही है। वहीं महाराष्ट्र में मौजूद विधानसभा भंग होने में 3 महीने रह गए हैं। 26 नवंबर 2024 को महाराष्ट्र विधानसभा भंग हो जाएगी और संविधान के अनुसार विधानसभा का कार्यकाल खत्म होने से 6 महीने पहले चुनाव हो जाने चाहिए, लेकिन चुनाव आयोग ने मानूसन के चलते चुनाव तारीखों की घोषणा नहीं की है, ऐसे में सवाल उठ रहा है कि नवंबर में विधानसभा भंग होने पर क्या राष्ट्रपति शासन लगाया जाएगा? वहीं अगर महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगा तो क्या-क्या बदल जाएगा? आइए News24 की स्पेशल रिपोर्ट से जानते हैं...