VIDEO: 27 गेंद पर शतक लगाने वाले साहिल चौहान कौन? अभिषेक भी नहीं तोड़ पाए रिकॉर्ड
Who Is Sahil Chauhan: हाल ही में इंग्लैंड के साथ खेले गए टी20 सीरीज के पांचवें मैच में अभिषेक शर्मा ने 37 गेंदों पर तूफानी शतक लगाया था। जिसमें अभिषेक ने 13 छक्के लगाए थे। हालांकि वे टी20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाए थे, जो साहिल चौहान के नाम है। तो कौन हैं साहिल चौहान, जिनके नाम टी20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है। पिछले साल इस्टोनिया और साइप्रस के बीच एक टी20 मुकाबला खेला गया था।
इस मैच में इस्टोनिया टीम के धाकड़ बल्लेबाज साहिल चौहान ने महज 27 गेंद पर शतक लगाकर इतिहास रच दिया था। साहिल टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 351.21 का रहा था। अपनी पारी के दौरान साहिल ने 18 छक्के लगाए थे। इस मैच में साहिल ने महज 41 गेंदों पर 144 रन की तूफानी पारी खेली थी।
वीडियो में देखें पूरी जानकारी....