whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

VIDEO: कौन हैं सिद्धार्थ देसाई? एक ही पारी में 9 विकेट लेकर मचाई सनसनी, रणजी में रच डाला इतिहास

रणजी ट्रॉफी में उत्तराखंड के खिलाफ खेलते हुए सिद्धार्थ देसाई ने अपनी घूमती गेंदों से जमकर कहर बरपाया। सिद्धार्थ ने 15 ओवर के स्पेल में विपक्षी टीम के 9 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई।
07:20 PM Jan 23, 2025 IST | Shubham Mishra

Siddharth Desai: रणजी ट्रॉफी में 23 जनवरी 2025 की तारीख सिद्धार्थ देसाई के लिए ऐतिहासिक बन गई। गुजरात के स्पिन गेंदबाज ने अपनी घूमती गेंदों से ऐसा कहर बरपाया कि विपक्षी टीम का बैटिंग ऑर्डर तहस-नहस कर डाला। सिद्धार्थ ने अकेले ही उत्तराखंड के 9 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखा दी। सिद्धार्थ ने रणजी में गुजरात की ओर से बेस्ट बॉलिंग स्पेल फेंकने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। उनकी घातक गेंदबाजी के आगे उत्तराखंड के बल्लेबाजों ने पूरी तरह से सरेंडर कर दिया और पूरी टीम महज 111 रन पर सिमट गई।

Advertisement


सिद्धार्थ लंबे समय से गुजरात टीम का हिस्सा रहे हैं। वह गुजरात के लिए अंडर-14, अंडर-16, अंडर-19 में भी खेल चुके हैं। रणजी में अब तक खेले 36 मैचों में सिद्धार्थ 159 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। लिस्ट-ए क्रिकेट में खेले 20 मैचों में सिद्धार्थ 25 विकेट निकाल चुके हैं। 2022-23 में खेले गए रणजी ट्रॉफी में सिद्धार्थ गुजरात की ओर से सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज रहे थे। उन्होंने 6 मैचों में 30 विकेट निकाले थे। रणजी ट्रॉफी के इतिहास में सिद्धार्थ ने तीसरा बेस्ट बॉलिंग स्पेल डालने का रिकॉर्ड अपने नाम किया।

Advertisement
Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो