VIDEO: WTC Final का नया समीकरण, भारत की कैसे होगी एंट्री?
WTC Final: ऑस्ट्रेलिया के हाथों एडिलेड टेस्ट में भारत की हार और दूसरी तरफ श्रीलंका पर साउथ अफ्रीका की जीत के बाद फैंस के मन में ये सवाल उठ रहा है कि अब टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में कैसे पहुंचेगी? दरअसल पॉइंट्स टेबल में अब टीम इंडिया तीसरे पायदान पर खिसक गई है, जबकि साउथ अफ्रीका पहले और ऑस्ट्रेलिया दूसरे नंबर पर पहुंच गई है। अभी भी टीम इंडिया के फाइनल में पहुंचने के काफी चांस है।
अगर टीम इंडिया बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया को 4-1 से हरा देती है तो भारतीय टीम आसानी से फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लेगी। इसके अलावा 3-1 से सीरीज जितने के बाद भी टीम इंडिया डायरेक्ट फाइनल में एंट्री कर लेगी। दूसरी तरफ अगर टीम इंडिया 3-2 से सीरीज को जीत लेती है तो उसके लिए डायरेक्ट क्वालीफाई कर पाना मुश्किल हो जाएगा। जिसके बाद टीम इंडिया की नजरें श्रीलंका बनाम ऑस्ट्रेलिया सीरीज पर रहेंगी।
वीडियो में देखें पूरी जानकारी...