VIDEO: WTC में ऑस्ट्रेलिया पर खतरा मंडराया, नया समीकरण सामने आया
WTC Final Points Table: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की पॉइंट्स टेबल अब काफी रोमांचक होता जा रही है। पांच टीमें डब्ल्यूटीसी फाइनल की रेस में बनी हुई है। जिसमें भारत, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड और श्रीलंका शामिल है। टीम इंडिया फिलहाल पॉइंट्स टेबल में पहले पायदान पर बनी हुई है, तो वहीं साउथ अफ्रीका दूसरे स्थान पर आ गई है। पर्थ टेस्ट में हार के बाद ऑस्ट्रेलिया को काफी नुकसान उठाना पड़ा।
अब ऑस्ट्रेलिया के ऊपर भी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की रेस से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है। ऑस्ट्रेलिया के पास अभी 6 मैच बचे हैं। जिसमें 4 भारत और 2 श्रीलंका के साथ खेलने हैं। ऑस्ट्रेलिया को डब्ल्यूटीसी के फाइनल में पहुंचने के लिए 6 में से कम से कम 4 मैच जीतने होंगे, जो उतना भी आसान नहीं होने वाला है। इसके अलावा अगर कंगारू टीम 6 में से 3 मैच जीत जाती है तो फिर उसको दूसरी टीमों पर निर्भर रहना होगा।