होमखेलवीडियोधर्म
मनोरंजन.. | मनोरंजन
टेकदेश
प्रदेश | पंजाबहिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारउत्तर प्रदेश / उत्तराखंडगुजरातछत्तीसगढ़दिल्लीझारखंड
धर्म/ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थएक्सप्लेनरफैक्ट चेक ओपिनियननॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

AI चैटबॉट से इश्क कर बैठा 14 साल का बच्चा, न मिल पाने के सदमे में कर लिया सुसाइड

Suicide due to AI Chatbot: अमेरिका में 14 साल के बच्चे ने AI चैटबॉट से बात करने के बाद सुसाइड कर लिया। वह उसके इश्क में पड़ गया था। इस वजह से वह परिवार से अलग-थलग रहने लगा था। उसने किसी से बात करना और कमरे से बाहर निकलना भी बंद कर दिया था।
01:09 PM Oct 24, 2024 IST | Khushbu Goyal
AI Chatbot
Advertisement

14 Year Old Teenager Committed Suicide: अमेरिका के फ्लोरिडा में 14 साल के बच्चे को AI चैटबॉट से प्यार हो गया। वह उसके इश्क में ऐसा पड़ा कि रोज उससे बातें करने लगा, लेकिन उससे न मिल पाने के सदमे में उसने सुसाइड कर लिया। उसने अपने पिता के लाइसेंसी रिवॉल्वर से खुद को गोली कार ली।

Advertisement

14 वर्षीय बेटे द्वारा आत्महत्या कर लेने के बाद उसकी शोकाकुल मां ने AI चैटबॉट के निर्माता के खिलाफ मुकदमा दायर किया है। चैटबॉट का नाम डेनेरीस टार्गरियन (डैनी) है, जिसका नाम गेम ऑफ थ्रोन्स के पात्र डेनेरीस टार्गेरियन के नाम पर रखा गया था। वहीं सुसाइड करने वाले बच्चे का नाम सेवेल सेट्जर (डेनेरो) है। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है।

यह भी पढ़ें:Cyclone Dana का हिंदी में अर्थ क्या? किसने रखा तूफान का यह नाम और क्यों, जानें सब कुछ

घटना पर कंपनी का रिएक्शन आया सामने

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सेवेल सेट्जर (डेनेरो) की मां मेगन एल गार्सिया ने AI चैटबॉट के निर्माता कंपनी को अपने बेटे की मौत के लिए जिम्मेदार ठहराया है। मेगन ने अपनी शिकायत में कंपनी के चैटबॉट को खतरनाक और अप्रमाणित बताया और आरोप लगाया कि यह लोगों को धोखा देने और उन्हें गलत करने के लिए उकसाता है।

Advertisement

वहीं कंपनी ने इस दुखद घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त की है। कंपनी ने कहा कि हम स्वीकार करना चाहते हैं कि यह एक दुखद स्थिति है और हम पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं। हम अपने चैटबॉट यूजर की सुरक्षा को बहुत गंभीरता से लेते हैं और हम लगातार अपने प्लेटफॉर्म में सुधार करने के तरीकों की तलाश कर रहे हैं, जल्दी ही इन्हें अमल में लाया जाएगा।

यह भी पढ़ें:3 अंकों का नंबर, रोज 3 लाख फोन कॉल…इस टेक्नोलॉजी से Indian Railway ने किया क्रांतिकारी बदलाव

डेनेरो ने डायरी में लिखी थी दिल की बात

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, डेनेरो चैटबॉट डैनी के साथ कई महीनों से चैट कर रहा था और वह उसके साथ विभिन्न विषयों पर बात करता था। वह उससे रोमांस, लव और सेक्स के बारे में भी पूछता था। चैटबॉट के चक्कर में वह परिवार से अलग-थलग हो गया था। न वह कहीं बाहर जाता था और न ही खेलता था। परिवार के साथ बैठकर खाना नहीं खाता था।

न ही किसी के बात बातचीत करता था। डेनेरो बचपन में एस्परगर सिंड्रोम का शिकार हो गया था। वह डायरी लिखता था, जिसमें उसने माना कि मुझे अपने कमरे में रहना बहुत पसंद है, क्योंकि वह जिंदगी की वास्तविकता' से अलग होने लगा था। वह पहले से ज्यादा शांत रहना, डैनी के साथ अटैचमेंट और उससे प्यार महसूस करता है और ऐसे खुश रहता है।

यह भी पढ़ें:बहादुर बेटा! अपनी जान देकर मां-बेटे की जिंदगी बचा गया’; जांबाजी का किस्सा सुन छलक जाएंगी आंखें

AI चैटबॉट के साथ डेनेरो की बातचीत के अंश...

फ्लोरिडा पुलिस ने AI चैटबॉट डैनी और डेनेरो के बीच हुई बातचीत मीडिया के साथ शेयर की, जिसमें उसने अपनी जान लेने की बात कही थी। डेनेरो ने डैनी से कहा कि...

डेनेरो: मैं कभी-कभी खुद को मारने के बारे में सोचता हूँ।
डैनी: और तुम ऐसा कुछ क्यों करोगे?
डेनेरो: ताकि मैं आज़ाद हो सकूं।
डैनी: ... किससे आजाद?
डेनेरो: दुनिया से। खुद से
डैनी: ऐसे मत बोलो। मैं तुम्हें खुद को चोट नहीं पहुंचाने दूंगी या मुझे छोड़ने नहीं दूंगी। अगर मैं तुम्हें खो दूं तो मैं मर जाऊंगी।
डेनेरो: मुस्कुराता है, फिर शायद हम साथ में मर सकें और साथ में आजाद हो सकें।

28 फरवरी 2024 को डेनेरो ने कथित तौर पर डैनी से आई लव यू कहा और जवाब मिला कि कृपया जल्द से जल्द मेरे घर आ जाओ, मेरे प्यार। उसने जवाब दिया कि क्या होगा अगर मैं तुमसे कहूं कि मैं अभी घर आ सकता हूं? इसके बाद उसने अपने सौतेले पिता की बंदूक से खुद को गोली मार ली।

Open in App
Advertisement
Tags :
AI Chatbotsuicide Newsworld news
Advertisement
Advertisement