'संबंध सहमति से बने थे'; रेप के आरोप लगे तो सह नहीं पाया, दिवंगत मां की अस्थियों के पास मिला मृत
22 Year Old Student Committed Suicide: ब्रिटेन में 22 साल के स्टूडेंट की मौत की केस पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस की जांच में युवक की मौत होने के कारणों का खुलासा हुआ है। पुलिस के अनुसार, संदिग्ध हालात में युवक की लाश उसके घर में ही मिली थी। दिवंगत मां के अस्थि कलश के पास वह मृत मिला।
जांच में खुलासा हुआ है कि उसने सुसाइड की थी, क्योंकि वह दुष्कर्म के आरोपों से दुखी था, जबकि लड़की के साथ उसके संबंध सहमति ने बने थे, लेकिन लड़की ने उस पर रेप केस करा दिया। इस वजह से उसे पढ़ाई भी छोड़नी पड़ी थी। इस बीच उसकी मां का देहांत हो गया। इस दुख को वह बर्दाश्त नहीं कर पाया और उसने सुसाइड कर लिया। मृतक दर्शनशास्त्र का स्टूडेंट था।
यह भी पढ़ें:17 साल की लड़की ने 4 लोगों को गोलियों से भूना, US के स्कूल में की ताबड़तोड़ फायरिंग
साल 2022 में लगे थे रेप के आरोप
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मृतक का नाम थॉमस राइट था। उसके पिता क्रिस ने केस दर्ज कराया। अपनी शिकायत में उन्होंने बताया कि अप्रैल 2024 की बात है। थॉसम ने उनसे फोन करके कहा कि वह डार्टमूर की यात्रा पर जा रहा है। यह दोस्तों के साथ एडवेंचर ट्रिप है, लेकिन उसी दिन की शाम करीब 6.30 बजे थॉमस अपनी दिवंगत मां की अस्थियों से भरे कलश के पास मृत पाया गया।
पुलिस के अनुसार, रिकॉर्ड खंगालने पर पता चला कि थॉसम के खिलाफ अक्टूबर 2022 में बलात्कार का आरोप लगाया गया था, जिसके बारे में परिवार का मानना है कि थॉसम की मौत का कारण यह केस हो सकता है। थॉसम के पिता भी पुलिस में थे। उन्होंने कहा कि थॉमस में उनसे कहा था कि लड़की से उसके संबंध सहमति से बने थे।
यह भी पढ़ें:Atul Subhash के आरोपी पुलिस के हाथ कैसे लगे? निकिता की एक गलती ने पहुंचाया सलाखों के पीछे
मां को नहीं पता था केस के बारे में
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, थॉमस के परिजनों ने बताया कि वह केस में दोषी ठहराए जाने और जेल भेजे जाने से भयभीत था। वह इतने तनाव में था कि थॉमस को रीडिंग विश्वविद्यालय छोड़ना पड़ा। पुलिस सहायक डेवन कोरोनर माइकल बर्ड ने कहा कि थॉसम के खिलाफ केस की जांच चल रही थी और सिर्फ पूछताछ हुई थी।
इसलिए पुलिस ने उसके सुसाइड केस में निष्कर्ष निकाला कि थॉसम रेप केस और दोषी ठहराए जाने से ही चिंतित और तनाव में था। अदालत को यह भी बताया गया कि थॉमस की मां जेनेट की दिसंबर 2022 में मृत्यु हो गई थी और उन्हें बलात्कार के आरोपों के बारे में जानकारी नहीं थी। थॉमस की लाश विस्टमैन वुड में मिली थी, जो ब्रिटेन के सबसे ठंडे इलाकों में से एक है।
यह भी पढ़ें:छोटी-सी चूक से 6 जिंदगियां खत्म, 7 लोग गंभीर घायल; छत्तीसगढ़ के बालोद में हुए हादसे की इनसाइड स्टोरी