whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

ओह माई गॉड, दर्द था पेट में निकाल दिया लिवर, डॉक्टरों की चूक से गई मरीज की जान

World News: अपने पति की मौत के बाद बेवर्ली ब्रायन ने कहा कि वह अपने पति की मौत के मामले में न्याय पाने के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगी। उन्होंने कहा कि मैं नहीं चाहती कि जो मेरे पति के साथ हुआ, वह किसी और मरीज के साथ भी हो।
10:18 AM Sep 05, 2024 IST | Nandlal Sharma
ओह माई गॉड  दर्द था पेट में निकाल दिया लिवर  डॉक्टरों की चूक से गई मरीज की जान
डॉक्टर की लापरवाही सामने आने के बाद अस्पताल ने डॉक्टर से दूरी बना ली। प्रतीकात्मक तस्वीर

World News: अमेरिका में डॉक्टर की लापरवाही ने एक 70 साल के बुजुर्ग की जान ले ली। अमेरिकी राज्य अल्बामा के रहने वाले विलियम ब्रायन को फ्लोरिडा के अस्पताल में सर्जरी करना भारी पड़ गया। दरअसल ऑपरेशन के दौरान डॉक्टर ने गलती से तिल्ली (Spleen) की सर्जरी करने के बजाय लिवर को काट के अलग कर दिया। नतीजा ये हुआ कि बहुत ज्यादा खून बहने की वजह से ब्रायन की मौत हो गई। डॉक्टर ने अपनी गलती छुपाने के लिए कहा कि मरीज का तिल्ली बहुत ज्यादा बड़ा हो गया था और शरीर के दूसरे हिस्से में शिफ्ट हो गया था।

Advertisement

दरअसल अल्बामा के मसल शोअल्स के रहने वाले ब्रायन, फ्लोरिडा के ओकलूसा काउंटी स्थित अपनी संपत्ति को देखने के लिए जा रहे थे। साथ में उनकी पत्नी बेवर्ली ब्रायन भी थीं, इसी दौरान ब्रायन के पेट के निचले हिस्से में बाएं तरफ तेज दर्द होना शुरू हुआ।

ये भी पढ़ेंः आसमान से धरती पर आ रही आफत! आज रात तेजी से टकरा सकता है ये Asteroid; जानें NASA ने क्या कहा?

Advertisement

पेट दर्द की शिकायत पर सर्जरी की सलाह

पेट दर्द की शिकायत के बाद ब्रायन को वाल्टन काउंटी स्थित एमरल्ड कोस्ट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। यहां जनरल सर्जन डॉ थॉमस शैकनोवस्की और अस्पताल के चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉ क्रिस्टोफर बकानी ने गंभीर लक्षणों को देखते हुए ब्रायन और उनके परिवार को तत्काल सर्जरी कराने की सलाह दी।

Advertisement

ब्रायन थोड़ा झिझके लेकिन 21 अगस्त को सर्जरी कराने के लिए तैयार हो गए। सर्जरी के दौरान डॉ शैकनोवस्की ने गलती से ब्रायन का लिवर काट कर अलग कर दिया। ब्रायन के पेट में खून भरने लगा और थोड़ी ही देर बाद उनकी मौत हो गई।

सर्जरी के दौरान गलती से ब्रायन का लिवर हटाने के बाद डॉक्टर ने लिवर को तिल्ली करार दिया। न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक ब्रायन की मौत के बाद पाया गया कि डॉ शैकोवस्की जिस अंग को तिल्ली बता रहे थे, दरअसल वह लिवर था।

ये भी पढ़ेंः हरकतों से बाज आओ नहीं तो ताबूतों में भर देंगे… हमास की इजरायल को धमकी; क्या झुकेंगे नेतन्याहू?

लीवर से बहुत छोटी और हल्की होती है तिल्ली

डॉ शैकनोवस्की ने ब्रायन की पत्नी बेवर्ली ब्रायन को बताया कि उनके पति का तिल्ली बहुत ज्यादा खराब हो गया था। नतीजा ये हुआ कि वह अपने आकार से चार गुना बड़ा हो गया था। और शरीर के दूसरे हिस्से में शिफ्ट हो गया था, जबकि मेडिकल सच्चाई ये है कि लिवर पेट के अंदरूनी हिस्से में ऊपर की ओर दाएं साइड में होता है, जबकि तिल्ली ऊपर की ओर लेफ्ट साइड में होता है। यह लिवर से बहुत छोटा और हल्का होता है।

अपने पति की मौत के बाद बेवर्ली ब्रायन ने कहा कि वह अपने पति की मौत के मामले में न्याय पाने के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगी। उन्होंने कहा कि मैं नहीं चाहती कि जो मेरे पति के साथ हुआ, वह किसी और मरीज के साथ भी हो। बेवर्ली अब पति की मौत के मामले में सिविल और आपराधिक प्रक्रिया अपनाने के बारे में सोच रही हैं।

ब्रायन की मौत के बाद नॉर्थ वाल्टन हॉस्पिटल ने डॉ शैकनोवस्की से खुद को अलग कर लिया है। अस्पताल ने अपनी वेबसाइट से डॉक्टर की तस्वीरें और फोटो भी हटा दी हैं। अस्पताल इस मामले की आंतरिक जांच कर रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक विलियम ब्रायन की मौत के बाद जांच में पाया गया कि उनके तिल्ली में छोटी सी गांठ थी, जिसके चलते उनके पेट में तेज दर्द हुआ था।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो