गजब! 10 साल के बच्चे ने रचा अनोखा कीर्तिमान, गिनीज बुक में शामिल हुआ नाम
British Boy memorising Pi 280 digits in one minute: स्कूल में गणित पढ़ते समय पाई (π) की वैल्यू ज्यादातर बच्चों को कन्फ्यूज कर देती है। वैसे तो मैथ्स में π की वैल्यू 3.14 ली जाती है, लेकिन वास्तव में यह वैल्यू 280 अंकों की होती है। इसे याद करना शायद ही किसी के लिए पॉसिबल हो। मगर ब्रिटेन में एक बच्चे ने इस नामुमकिन को मुमकिन कर दिखाया है।
गिनीज बुक में दर्ज हुआ नाम
ब्रिटेन के ब्रिस्टोल में रहने वाले 10 साल के अलबर्टो डेविला आरागॉन ने π के पूरे 280 अंक याद करके अनोखा कीर्तिमान रच दिया है। यही नहीं अलबर्टो ने महज 1 मिनट में π के सभी 280 अंक बोलकर सुना दिए। अलबर्टो के इस टैलेंट पर हर कोई हैरान रह गया है। वहीं अब अलबर्टो का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो चुका है।
यह भी पढ़ें- No Entry! 41 देशों के नागरिकों को नहीं मिलेगी अमेरिका में एंट्री, ट्रंप ला रहे हैं नया फरमान
स्कूल में लिया प्रण
अलबर्टो को π की डिजिट याद करने का ख्याल पिछले साल मार्च 2024 में आया था। दरअसल इस दौरान अलबर्टो के स्कूल में एक प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। इस प्रतियोगिता में π की वैल्यू याद करने की रेस लगी थी। तभी से अलबर्टो ने π की सारे 280 अंक याद करने की ठानी और इसे पूरा कर दिखाया।
जीती प्रतियोगिता
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स से बातचीत में अलबर्टो ने बताया कि मार्च 2024 में मेरे स्कूल में कॉम्प्टीशन रखा गया था। इस दौरान π की वैल्यू याद करके सुनाने पर प्राइज मिलने वाला था। इस प्रतियोगिता को जीतने के लिए मैंने तैयारी शुरू कर दी। मैं ज्यादा से ज्यादा π की वैल्यू याद करना चाहता था। ऐसे में मैंने 150 अंक रट लिए और कम समय में इसे बोलने की प्रैक्टिस की।
मजेदार रहा टास्क
अलबर्टो का कहना है कि मैं यह कॉम्प्टीशन जीत गया। जीत के बाद मैंने π की और भी डिजिट याद करना जारी रखा और अब मुझे 280 अंक याद हो चुके हैं। अलबर्टो इन सभी 280 अंकों को महज 1 मिनट में बोल सकते हैं। अलबर्टो का कहना है कि यह बहुत शानदार अनुभव था। यह मजेदार प्रतियोगिता आयोजित करने के लिए मैं अपने हैडमास्टर का शुक्रिया अदा करना चाहूंगा।
यह भी पढ़ें- ताबड़तोड़ फायरिंग, 51 की मौत, 89 घायल! पढ़ें आज से 6 साल पहले हुए नरसंहार की कहानी