whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

America vs Canada: ट्रंप-ट्रूडो के बीच शुरू हुआ 'टैरिफ वॉर', कनाडा के पूर्व पीएम ने ऐसे किया अमेरिकी राष्ट्रपति पर पलटवार

America and Canada Tarrif War: अमेरिका और कनाडा के बीच टैरिफ की लड़ाई शुरू हो गई है। डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा समेत कई देशों पर टैरिफ लगाया, तो जस्टिन ट्रूडो ने भी ट्रंप पर पलटवार कर दिया है।
09:50 AM Feb 02, 2025 IST | Sakshi Pandey
america vs canada  ट्रंप ट्रूडो के बीच शुरू हुआ  टैरिफ वॉर   कनाडा के पूर्व पीएम ने ऐसे किया अमेरिकी राष्ट्रपति पर पलटवार

America Donald Trump vs Canada Justin Trudeau: अमेरिका की बागडोर डोनाल्ड ट्रंप के हाथों में आने के बाद से दुनिया में उथल-पुथल का माहौल देखने को मिल रहा है। सत्ता संभालने के बाद से ही ट्रंप ने कई देशों में निशाना साधना शुरू कर दिया है। इस लिस्ट में एक नाम अमेरिका के पड़ोसी देश कनाडा का भी शामिल है। डोनाल्ड ट्रंप पर पलटवार करते हुए कनाडा के पूर्व प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने भी जनता से खास अपील कर दी है।

Advertisement

ट्रूडो ने किया पलटवार

जस्टिन ट्रूडो ने कहा कि कनाडा भी अमेरिकी आयात पर 25% का टैरिफ लगाएगा। कनाडा अमेरिका से 155 अरब अमेरिकी डॉलर का आयात करता है, जिसपर ट्रूडो ने टैरिफ लगाने की चेतावनी दी है। इसी के साथ ट्रूडो ने कनाडा के लोगों से देश में बने उत्पादों को खरीदने की अपील की है। उनका कहना है कि मेक इन कनाडा चीजें खरीदें और छुट्टियां मनाने के लिए विदेश जाने की बजाए कनाडा की ही किसी लोकेशन का चुनाव करें।

यह भी पढ़ें- Plane Crash के खौफनाक वीडियो! फिलाडेल्फिया में एयर एंबुलेंस में भीषण अग्निकांड से 7 लोगों की मौत

Advertisement

ट्रंप ने की टैरिफ की शुरुआत

बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को कई देशों के आयात पर टैरिफ बढ़ाने की घोषणा की थी। ट्रंप के इस फैसले से न सिर्फ कनाडा बल्कि मैक्सिको और चीन को भी तगड़ा झटका लगा था। ट्रंप ने अवैध शरणार्थियों और ड्रग्स तस्करी का हवाला देते हुए टैरिफ लागू करने का ऐलान किया था।

Advertisement

3 देशों पर लगाया टैरिफ

डोनाल्ड ट्रंप ने अंतर्राष्ट्रीय आपातकालीन आर्थिक ऊर्जा एक्ट के तहत तीन देशों पर टैरिफ लगाया है। जहां कनाडा और मैक्सिको पर 25% का टैरिफ लगा है, तो वहीं चीन पर पहले से लगे टैरिफ को 10% और बढ़ा दिया गया है। व्हाइट हाउस ने अमेरिका में अवैध शरणार्थियों और ड्रग्स तस्करी की समस्या के लिए इन्हीं 3 देशों को जिम्मेदार ठहराया है।

यूरोपियन यूनियन पर भी लगेगा टैरिफ

अनुमानों की अनुसार यह टैरिफ वॉर वैश्विक सप्लाई चेन को बाधित कर सकते हैं। अमेरिका के हितों की रक्षा करने के लिए डोनाल्ड ट्रंप ने टैरिफ को अपना हथियार बनाया है। हालांकि इसका असर वैश्विक अर्थव्यस्था पर देखने को मिल सकता है। खबरों की मानें तो इस हफ्ते ट्रंप यूरोपियन यूनियन से आने वाले सेमिकंडक्टर और तेल समेत कई चीजों पर टैरिफ लगा सकते हैं।

यह भी पढ़ें- बिन ब्याही 3 बच्चों की मां, 37 लाख करोड़ प्रॉपर्टी; Shivon Zilis कौन, एलन मस्क-न्यूरालिंक से क्या कनेक्शन?

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो