पहले भीड़ पर चढ़ाया ट्रक, फिर चलाईं गोलियां, 12 की मौत; अमेरिका में नए साल के जश्न में बड़ी वारदात
America New Orleans News : अमेरिका से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां नए साल के जश्न में बड़ी वारदात हुई। ड्राइवर ने भीड़ पर पिकअप ट्रक चढ़ा दिया और फिर लोगों पर गोलियां चलाईं, जिसमें 12 लोगों की जान चली गई और 30 लोग गंभीर रूप से घायल हो गई। जानकारी मिली है कि जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी ड्राइवर पर गोलियां चलाई थीं। आइए जानते हैं कि क्या है पूरा मामला?
यह घटना यूएस के न्यू आर्लियंस शहर में स्थित कैनाल और बॉर्बन स्ट्रीट के चौराहे पर घटी, जहां लोग बुधवार को नए साल का जश्न मना रहे थे। इस दौरान अचानक से एक तेज रफ्तार ट्रक आया और जश्न मना रही भीड़ को टक्कर मारते हुए आगे निकल गया, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया और लोग डर के मारे इधर से उधर भागने लगे।
यह भी पढ़ें : Plane Crash में भारतीय मूल के डॉक्टर समेत 2 की मौत, युवक के पिता ने सुनाई आपबीती
कार से उतरकर ड्राइवर ने गोलियां भी चलाईं
इसके बाद ड्राइवर ट्रक से बाहर उतरा और लोगों पर गोली चलाने लगा। इस पर पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की और ड्राइवर पर फायरिंग की। इस हादसे में 12 लोगों ने अपनी जान गंवा दी। इस घटना में घायल 30 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
यह भी पढ़ें : Black Moon: आज दिखेगा दुर्लभ चांद! जानें भारत में कब-कहां और कैसे देख सकेंगे लोग?
मातम में बदला नए साल का जश्न
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पुलिस ने बॉर्बन स्ट्रीट को बंद कर दिया है और इमरजेंसी कर्मी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। लोगों को घटनास्थल से दूर रहने की सलाह दी गई है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। इसे लेकर घटनास्थल पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि पुलिस ने भी ड्राइवर पर फायरिंग की। इस वारदात के बाद नए साल के जश्न का माहौल मातम में बदल गया है।
न्यू आर्लियंस की घटना पर क्या बोले डोनाल्ड ट्रंप?
अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को न्यू आर्लियंस में भीड़ पर हुए घातक ट्रक हमले को अवैध आव्रजन से जोड़ा है- जो मुद्दा उनकी चुनावी जीत के केंद्र में था। ट्रंप ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया कि जब मैंने कहा कि हमारे देश में आने वाले अपराधी हमारे देश में मौजूद अपराधियों से कहीं ज्यादा बुरे हैं तो यह सच निकला। पुलिस ने हमलावर की राष्ट्रीयता या पहचान का संकेत नहीं दिया है।