whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

अमेरिका विमान हादसे में कोई नहीं बचा जिंदा, 67 की मौत; 28 के शव बरामद

World News in Hindi: अमेरिका में हुए विमान हादसे में शायद ही कोई जिंदा बचा हो। ये आशंका रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे अधिकारियों ने जताई है। पोटोमैक नदी के पास बचाव कार्य जारी है। अभी तक 28 लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं।
09:01 PM Jan 30, 2025 IST | Parmod chaudhary
अमेरिका विमान हादसे में कोई नहीं बचा जिंदा  67 की मौत  28 के शव बरामद

World Latest News: अमेरिकी एयरलाइंस का एक विमान राजधानी वाशिंगटन डीसी में सेना के एक हेलीकॉप्टर से टकरा गया था। उसमें क्रू मेंबर्स समेत सवार सभी 64 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है। वहीं, दूसरे विमान में 3 लोग सवार थे। आशंका है कि कोई जिंदा नहीं बचा। रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान एक भी जिंदा शख्स नहीं मिला है। न्यूज रिपोर्ट्स के अनुसार अब तक पोटोमैक नदी के पास से 28 लोगों के शव बरामद किए जा चुके हैं। स्काई न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार सभी 67 लोगों की मौत हो गई है।

Advertisement

यह भी पढ़ें:‘महाकुंभ में बन रहे खाने में पुलिस ने फेंकी मिट्टी…’, अखिलेश यादव ने वीडियो शेयर कर लगाए आरोप

यहीं पर दोनों विमान टकराए थे। यह हादसा अमेरिकी इतिहास के बड़े हादसों में से एक माना जा रहा है। कमर्शियल जेट को रोनाल्ड रीगन नेशनल एयरपोर्ट पर लैंड करना था, लेकिन उससे पहले ही यह हवा में अमेरिकी सेना के हेलीकॉप्टर ब्लैक हॉक से टकरा गया था। इस हेलीकॉप्टर में सेना के अफसर सवार थे।

Advertisement

यह भी पढ़ें:कुरान जलाने वाला सलवान मोमिका कौन था? जिसकी स्वीडन में गोली मारकर हत्या

Advertisement

वाशिंगटन के फायर ब्रिगेड DG जॉन डोनेली ने आशंका जताई है कि हादसे में कोई जिंदा नहीं बचा है। अब हम रेस्क्यू से रिकवरी ऑपरेशन की ओर बढ़ रहे हैं। टक्कर इतनी जोरदार थी कि पैसेंजर प्लेन के 3 टुकड़े हो गए। सभी टुकड़े पानी के अंदर मिले हैं। हेलीकॉप्टर का मलबा भी सर्च टीमों को मिल चुका है। बाकी लोगों और मलबे की तलाश की जा रही है। हालांकि अभी ये पता नहीं लग सका है कि हादसे की असली वजह क्या है? रेस्क्यू ऑपरेशन में हेलीकॉप्टरों की मदद भी ली जा रही है।

ट्रंप ने हादसे पर जताया दुख

डिस्ट्रिक्ट ऑफ कोलंबिया की मेयर म्यूरियल बोसर ने गुरुवार सुबह कहा था कि हम अपने लोगों की तलाश करेंगे। हालांकि कितने लोग मारे गए हैं, उन्होंने यह जानकारी नहीं दी थी? कंसास से सीनेटर रोजर मार्शल ने हादसे को लेकर दुख जताया है। उन्होंने कहा कि यह एक बड़ी त्रासदी है। प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप का बयान भी सामने आया था। उन्होंने कहा था कि इस भयानक हादसे के बारे में उनको जानकारी दी गई है। भगवान मृतकों की आत्मा को शांति दे। मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति वे संवेदनाएं व्यक्त करते हैं। हादसे के कारणों की जांच होगी।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो