होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

30 हजार फुट की ऊंचाई पर विमान से आईं रहस्यमयी आवाजें, करवाई इमरजेंसी लैंडिंग

America News: अमेरिकन एयरलाइंस के विमान में उस वक्त डर का माहौल बन गया जब अचानक से अजीब आवाजें आने लगी। विमान में सवार यात्री और चालक दल समझ नहीं पा रहे थे कि आखिर ये आवाजें कहां से आ रही हैं।
07:07 AM Nov 05, 2024 IST | Shabnaz
Advertisement

America News: 31 अक्टूबर को अमेरिकन एयरलाइंस के विमान 954 ने अपनी उड़ान भरी, लेकिन कुछ ही देर बाद विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कार्गो होल्ड से रहस्यमयी आवाजें आ रही थीं। इन आवाजों से विमान में सवार यात्री और चालक दल के सदस्य घबरा गए। आवाजें ऐसी लग रही थी जैसे कोई बंद डिब्बे के अंदर से बोल रहा हो। इन आवाजों के पीछे घुसपैठिए या दूसरे गंभीर सुरक्षा खतरे की आशंका जताई गई।

Advertisement

आवाजों से विमान में अफरातफरी

अमेरिकी विमान में चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां पर अमेरिकन एयरलाइंस के विमान 954 ने अपने यात्रियों को लेकर उड़ान भरी। जैसे ही विमान 30,000 फीट की ऊंचाई पर पहुंचा तो अजीब आवाजें आने लगी। इसके बाद कुछ ही देर बाद विमान को फिर से उसी एयरपोर्ट पर वापस लाया गया। ये शोर ऐसा था जैसे कोई बंद डिब्बे के अंदर से आवाज लगा रहा हो।

ये भी पढ़ें: कौन है ईरान की सड़कों पर इनरवियर में घूमने वाली अहौ दारियाई? हिजाब के खिलाफ खोला मोर्चा

तलाशी के लिए पहुंचा दस्ता

विमान की इमरजेंसी लैंडिंग ब्यूनस आयर्स इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर की गई। जैसे ही विमान नीचे उतरा वैसे ही हथियारों से लैस पुलिस और स्पेशल टीमों ने विमान को घेर लिया और कार्गो होल्ड की तलाशी ली। हवाई अड्डे के सुरक्षाकर्मियों ने कहा कि कार्गो होल्ड में शोर सुनाई दिया, जिससे संदेह पैदा हुआ कि वहां कुछ असामान्य है।

Advertisement


शुरुआती रिपोर्टों में कहा गया था कि लैंडिंग के दौरान कोई व्यक्ति गलती से कार्गो क्षेत्र में बंद हो गया होगा। हालांकि, बाद में दिए गए बयान में अमेरिकन एयरलाइंस ने इन दावों को खारिज करते हुए इस धटना को तकनीकी समस्या बताया।

एयरलाइंस ने दिया जवाब

अमेरिकन एयरलाइंस ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, कार्गो में किसी व्यक्ति की रिपोर्ट सटीक नहीं है। लेकिन गहन जांच के बाद यह पता चला कि कोई समस्या नहीं थी। हमारे यात्री आज अपनी मंजिल के लिए निकलेंगे, असुविधा के लिए हमें खेद है। मामले पर एयरलाइन के स्पष्टीकरण के बावजूद भी लोगों में ये जिज्ञासा और बहस चल रही है कि आखिर ये आवाजें कहां से आ रही थी। हालांकि इसकी जांच जारी है।

ये भी पढ़ें: कनाडा में ड्रग्स की सुपर लैब का भंडाफोड़! 4 हजार करोड़ की ड्रग्स के साथ भारी मात्रा में हथियार बरामद

Open in App
Advertisement
Tags :
aaj ka viral videoamerica newsAmerica news in hindi
Advertisement
Advertisement