Grammy जीतने वाले म्यूजिक ग्रुप का प्लेन क्रैश, मारे गए 4 में से 3 सदस्य; आग का गोला बना विमान
US News in Hindi: अमेरिका में भीषण विमान दुर्घटना का मामला सामने आया है। हादसा सनडांस और शेरिडन के बीच उत्तर-पूर्व व्योमिंग के पास गिलेट शहर में हुआ है। जिसमें 7 लोगों की मौत हो गई। हादसे में जान गंवाने वाला परिवार दे नेलंस नाम के ग्रुप में प्रस्तुति देता था। हादसे में दंपती जेसन और केली नेलन क्लार्क के अलावा उनकी बेटी एम्बर नेलन किस्टलर मारी गईं। वहीं, एम्बर के पति नाथन किस्टलर, परिवार की सहायक मेलोडी होजेस, पायलट लैरी हेनी और उनकी पत्नी मेलिसा हेनी की भी मौत हादसे में हुई है। शुक्रवार को उनका प्लेन सिएटल जा रहा था। अचानक गिलेट के पास शुक्रवार दोपहर को एक बजे गिर गया। ऑटम नेलन स्ट्रीटमैन इस परिवार की सदस्य हैं, जो हादसे में बच गईं। यह लड़की भी अपने परिवार के साथ ग्रैमी पुरस्कार नामांकित समूह द नेलंस में प्रस्तुति देती है।
सिएटल के लिए रवाना हुआ था परिवार
नेलन स्ट्रीटमैन ने हादसे के बाद इंस्टाग्राम पर परिवार की मौत की पुष्टि की। जिसके बाद उनके समर्थकों के शोक संदेश आने लगे। नेलन ने प्यार और समर्थन के लिए सभी का आभार जताया है। प्रशासन के अनुसार परिवार सिएटल की ओर जा रहा था। ताकि वह क्रूज में शामिल हो सके। नेलन के अनुसार उनके परिवार को यहां परफॉर्मेंस देनी थी।
स्थानीय मीडिया के अनुसार विमान एक जंगली इलाके में गिरा। जिसके बाद यहां आग लग गई।राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड के प्रवक्ता ने कहा कि विमान के ऑटो पायलट मोड में दिक्कत आ गई थी। बैंड के प्रबंधन ने कहा कि बेटी नेलन सिएटल में परिवार को इंतजार करती रह गई। नेलन के अनुसार इस ग्रुप को केली नेलन क्लार्क के पिता रेक्स नेलन ने 1970 में स्थापित किया था। 2016 में गॉस्पेल म्यूजिक एसोसिएशन हॉल ऑफ फेम में इसे जगह मिली। यह ग्रुप 3 ग्रैमी अवॉर्ड जीत चुका है।