whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

छोटी सी गलती से गई बेटी की जान, जिंदगीभर खुद को माफ नहीं कर पाएगा पिता

World News in Hindi: ऑस्ट्रेलिया में एक पिता की लापरवाही से बच्ची की जान चली गई। फोन पर बिजी पिता अपनी बेटी को कार में भूल गया था। बच्ची अचेत अवस्था में मिली, जिसे डॉक्टरों ने बाद में मृत घोषित कर दिया।
01:04 PM Feb 05, 2025 IST | Parmod chaudhary
छोटी सी गलती से गई बेटी की जान  जिंदगीभर खुद को माफ नहीं कर पाएगा पिता

World Latest News: ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में एक पिता की गलती की वजह से मासूम की दर्दनाक मौत हो गई। फोन कॉल में व्यस्त पिता अपनी बच्ची को डे केयर में छोड़ना भूल गया था। भीषण गर्मी में कार में लॉक होने से बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई। घटना मंगलवार शाम की है, जब बच्ची कार के अंदर अचेत अवस्था में मिली। सुबह डे केयर में छोड़ी बच्ची को उसका पिता इटियान एंसेलेट वापस लेने पहुंचा था। यहां आकर उसको पता लगा कि उसने अपनी एक साल की बेटी ओलिविया को डे केयर में छोड़ा ही नहीं था।

Advertisement

यह भी पढ़ें:सगाई वाले दिन ही कफन में लिपटा युवक, राजस्थान में मंगेतर समेत 3 लोगों की मौत

उसने जल्दबाजी में जब कार की तलाशी ली तो बच्ची चाइल्ड सीट पर बेहोश मिली। वह उसे तुरंत नजदीकी अस्पताल में ले गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। कुछ दिन पहले ही ओलिविया ने अपना पहला बर्थडे सेलिब्रेट किया था। विशेषज्ञों के अनुसार 30 डिग्री सेल्सियस तापमान में कार पार्किंग में खड़ी रही। बच्ची गर्मी को सहन नहीं कर सकी और उसकी जान चली गई। घटना के बाद पुलिस ने बच्ची के पिता के खिलाफ केस दर्ज किया है।

Advertisement

पुलिस ने घटना के बाद चेतावनी जारी की है कि बच्चों को अकेले वाहन में न छोड़ें। यह खतरनाक हो सकता है। इससे दो साल पहले भी ऐसी ही घटना सामने आई थी, जब आरिख हसन नाम के बच्चे की मौत हो गई थी। बच्चा कार में करीब 6 घंटे तक लॉक रहा था। उसका पिता उसे डे केयर में छोड़ने के भ्रम में काम पर चला गया था।

Advertisement

मेरठ में सामने आया था ऐसा मामला

पिछले साल नवंबर में यूपी के मेरठ शहर में भी ऐसा ही मामला सामने आया था। 3 साल की बच्ची वृतिका की कार में दम घुटने से मौत हो गई थी। करीब 4 घंटे तक मासूम कार में बंद रही थी, जिसकी वजह से उसका दम घुट गया। पुलिस ने मामले में उसके पड़ोसी हिमाचल प्रदेश निवासी लांसनायक नरेश के खिलाफ केस दर्ज किया था। आरोपी बच्ची को कार में लॉक कर दोस्तों के साथ शराब पीता रहा।

यह भी पढ़ें:SP-BJP की साख दांव पर… मिल्कीपुर सीट पर नए मुद्दे ने किसकी बढ़ाई मुश्किल?

बच्ची के पिता सोमवीर पूनिया भी सेना में हैं। बेटी घर के बाहर खेल रही थी। नरेश उसको बिना बताए अपने साथ घुमाने ले गया था। इसी दौरान वह अपने दोस्तों के साथ पार्टी करने लगा और बच्ची को कार में लॉक कर दिया। बच्ची को आरोपी बेहोशी की हालत में अस्पताल लाया था, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो