होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

पाकिस्तानी सेना पर फिदायीन हमला, 90 सैनिकों की मौत; बलूच लिबरेशन आर्मी का अटैक का दावा

पाकिस्तान सेना पर फिर आतंकी हमला हुआ है। सेना के जवानों से भरी 8 बसों पर बलूच विद्रोहियों ने आत्मघाती हमला किया, जिसमें बसों में सवार सभी 90 सैनिक मारे गए। बलोच लिबरेशन आर्मी ने खुद बयान जारी करके इस हमले की जिम्मेदारी ली है।
01:44 PM Mar 16, 2025 IST | Khushbu Goyal
featuredImage featuredImage
पाकिस्तान में सेना के काफिले पर आत्मघाती हमला।
Advertisement

Pakistan News: भारत के पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से बड़ी खबर आ रही है। पाकिस्तानी सेना पर एक बार फिर फिदायीन हमला हुआ है। बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने दावा किया है कि रविवार को नोशकी इलाके में पाकिस्तानी सेना के जवानों से भरी बसों पर अटैक किया गया है। सुसाइड बॉम्बिंग में करीब 90 जवान मारे गए हैं। 8 बसों के काफिले पर BLA की मजीद ब्रिगेड और फतह स्क्वॉड ने सुसाइड बॉम्बिंग अटैक किया। हमले में सभी 8 बसें और सेना के जवान जलकर राख हो गए। वहीं पाकिस्तानी सेना ने दावा किया है कि हमले में उनके 7 जवानों की ही मौत हुई है।

Advertisement

BLA की ओर से जारी किए बयान के अनुसार, पाकिस्तानी सेना के जवानों का 8 वाहनों का काफिला क्वेटा से कफ्तान जा रहा था। रास्ते में नोशकी इलाके में हाईवे के पास फिदायीन लड़ाकों ने काफिले को घेर लिया। इतना ही नहीं विस्फोटकों से भरी गाड़ी सेना के काफिले में घुसा दी, जिससे सभी गाड़ियां धमाके के साथ उड़ गईं। इसके बाद बलूच विद्रोहियों की फतेह स्क्वॉड के लड़ाकों ने सैनिकों की हत्या कर दी। जिस वाहन से विस्फोटकों से भरी गाड़ी टकराई, उसके तो परखच्चे ही उड़ गए। नोशकी के SHO जफरुल्लाह  सुलेमानी ने हमले की पुष्टि की और पाकिस्तानी सेना को हमले की जानकारी दी।

यह भी पढ़ें:2026, 2029, 2031…एलन मस्क की X पोस्ट वायरल! क्या हैं टेस्ला-स्पेसएक्स CEO के नए प्रोजेक्ट?

5 दिन पहले बलूच लड़ाकों ने हाइजैक की थी ट्रेन 

Advertisement

बता दें कि 5 दिन पहले 11 मार्च को को बलूच विद्रोहियों ने एक पैसेंजर ट्रेन को हाईजैक किया था। यह जाफर एक्सप्रेस पैसेंजर ट्रेन थी, जो क्वेटा से पेशावर जा रही थी।  यह ट्रेन 11 मार्च दिन मंगलवार को सुबह 9 बजे क्वेटा से रवाना हुई थी और इसे 11 शहरों को पार करके पेशावर के सिबि रेलवे स्टेशन पर 1.30 बजे पहुंचना था, लेकिन एक बजे के करीब बलूचिस्तान के बोलान जिले के माशकाफ इलाके में बलूच लिबरेशन आर्मी ने इसे हाइजैक कर लिया। इस इलाके में 17 सुरंगें हैं, जिनसे गुजरते समय ट्रेन की स्पीड स्लो होती है।

इसका फायदा उठाकर लड़ाकों ने पटरी उड़ाई, जिससे इंजन पलट गया और ट्रेन पर कब्जा कर लिया। ट्रेन पर टनल नंबर-8 के पास हमला किया गया। कब्जे में लेते ही बलूच विद्रोहियों ने पैसेंजरों पर फायरिंग की, जिसमें ट्रेन के ड्राइवर समेत कई लोग मारे गए। ट्रेन में पाकिस्तानी सेना के जवान, पुलिस और ISI के एजेंट्स थे, जो पंजाब प्रांत जा रहे थे। हाईजैक की जानकारी मिलते ही पाकिस्तान आर्मी ने BLA पर हमला किया और एयर स्ट्राइक भी की। BLA ने दावा किया कि आम नागरिकों को रिहा कर दिया गया और सभी 214 सुरक्षाबलों, पुलिस और ISI के एजेंट्स को मार दिया, जबकि पाकिस्तानी सेना ने दावा किया कि उन्होंने 33 लड़ाकों का ढेर करके बंधकों को छुड़ा लिया।

यह भी पढ़ें:भीषण विमान हादसा, 73 लोग जिंदा जिले…पढ़ें आज ही के दिन 47 साल पहले क्रैश हुई फ्लाइट की कहानी

Open in App
Advertisement
Tags :
Pakistan Newsterrorist attackworld news
Advertisement
Advertisement