बांग्लादेश में छिपा है शेख हसीना का सबसे बड़ा राज! क्या अब होगा 'आईनाघर' का पर्दाफाश?
Bangladesh Aynaghar Sheikh Hasina Secret Prison: बांग्लादेश में हालात कैसे हैं? यह सवाल आज भी लोगों के दिलों को कचोट रहा है। अंतरिम सरकार हिंसा रोकने की गुजारिश कर रही है, तो दूसरी तरफ अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में संयुक्त राष्ट्र की फैक्ट चेकर टीम 1971 के बाद पहली बार बांग्लादेश का दौरा करने वाली है। यह टीम बांग्लादेश के हालातों से लेकर शेख हसीना पर लग रहे आरोपों का सच खंगालेगी। मगर क्या आपने बांग्लादेश में मौजूद आईनाघर के बारे में सुना है?
आईनाघरः सच या अफवाह?
आईनाघर को बांग्लादेश की सबसे बड़ी पहेलियों में से एक माना जाता है। कई लोगों ने बांग्लादेश में आईनाघर होने का दावा किया है। मगर बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना समेत उनकी पार्टी के कई नेता इससे इनकार कर चुके हैं। उनका कहना है कि आईनाघर महज एक अफवाह है। आईनाघर को लेकर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है। हालांकि अब कयास लगाए जा रहे हैं कि संयुक्त राष्ट्र की टीम शायद आईनाघर की भी शिनाख्त कर लेगी।
यह भी पढ़ें- बाथरूम में कैमरा लगा महिलाओं के बनाए वीडियो, देहरादून के फेमस रेस्टोरेंट में हुआ ‘कांड’
आईनाघर क्या है?
वैसे तो आईनाघर का मतलब हाउस ऑफ मिरर (House of Mirror) होना चाहिए लेकिन बांग्लादेश में इसे हाउस ऑफ हॉरर (House of Horror) के नाम से जाना जाता है। खबरों की मानें तो यह शेख हसीना की सीक्रेट जेल है। कई राजनीतिक बंदियों को इस जेल में बंदी बनाया गया है। दावों की मानें तो बांग्लादेश में जो कोई भी शेख हसीना के खिलाफ बयान देता था, वो उसे आईनाघर भेज देती थीं। आईनाघर एक तरह की जेल है, जिसके चारों तरफ शीशे लगे हैं। आईनाघर के कैदियों को दिन-रात शीशे में सिर्फ उनका चेहरा दिखता है। यह तरह की मानसिक प्रताणना है, जिससे कई लोग दिमागी संतुलन खो बैठते हैं।
कई लोगों ने किया दावा
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 21 अगस्त 2016 को बैरिस्टर अहमद बिन कासिम अरमान को ढाका से गिरफ्तार किया गया था। दो दिन बाद उन्हें आईनाघर भेज दिया गया। इसके अलावा 1971 के युद्ध में बांग्लादेश के खिलाफ रहे ब्रिगेडियर जनरल अब्दुल्लाही अमन आजमी को भी आईनाघर में रखा गया था। दोनों को आठ साल बाद यानी अब आजाद किया गया है।
आईनाघर में क्या होता है?
बांग्लादेश में रहने वाले शेख मोहम्मद सलीम एक ऑटो रिपेयर शॉप चलाते हैं। कुछ साल पहले उन्हें गिरफ्तार करके आईनाघर ले जाया गया था। सलीम के अनुसार उस जेल में हर तरफ शीशे लगे थे। कहीं कोई खिड़की या दरवाजा नजर नहीं आ रहा था। बस एक एग्जॉहस्ट फैन चल रहा था, जिसकी आवाज इतनी तेज थी कि वो परेशान हो उठे थे। हालांकि बाद में उन्हें आईनाघर से बाहर निकाल दिया गया। सलीम का कहना है कि शायद वो किसी और को गिरफ्तार करना चाहते थे लेकिन गलती से उन्होंने मुझे पकड़ लिया। वो जगह जेल से भी बदत्तर थी।
आईनाघर कहां है?
बांग्लादेश में हिंसा भड़कने के बाद शेख हसीना देश छोड़ कर चली गईं। मगर उनका आईनाघर अभी भी वहीं है। आईनाघर वास्तव में कहां है? यह कोई नहीं जानता। मगर आईनाघर में रहने वाले कुछ पूर्व सैनिकों का कहना है कि ढाका के कैंट इलाके में ही आईनाघर मौजूद है। इसमें कुल 30 कमरे बने हैं, जिसमें कैदियों को टॉर्चर किया जाता है। बांग्लादेश में रहने वाले कई लोगों का दावा है कि लापता सैनिकों और नेताओं को इसी आईनाघर में रखा गया है। ऐसे में अगर संयुक्त राष्ट्र की टीम आईनाघर तक पहुंचने में कामयाब होगी, तो मुमकिन है इसमें बंद कैदियों को भी आजादी मिल जाएगी।
यह भी पढ़ें- Kolkata Rape Murder केस जैसी बंगाल में फिर दरिंदगी, पीड़िता की खेत में मिली सिर कटी लाश