बिरयानी खाने गए थे, खौफनाक मौत मिली; ढाका में 7 मंजिला इमारत में लगी भीषण आग में 44 मरे
Bangladesh Dhaka Building Fire Latest Update: दोस्तों-परिवार के साथ लोग बिरयानी खाने में मशगूल थे, अचानक चीख पुकार मच गई। आग की इतनी विकराल लपटें उठने लगी कि बचाव करने का मौका भी नहीं मिला। करीब 44 लोग मारे गए। शव इतनी बुरी तरह जल गए थे कि पहचानना तक मुश्किल था।
हादसा बांग्लादेश की राजधानी ढाका में 29 फरवरी की रात हुआ। बेली रोड पर ग्रीन कोजी कॉटेज नामक 7 मंजिला इमारत में पहले फ्लोर पर बने बिरयानी रेस्टोरेंट में भीषण आग लग गई। आग ने ऊपर की 3 मंजिलों को भी चपेट में ले लिया था। 10 से फायर बिग्रेड की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद करीब ढाई घंटे में आग बुझाई।
करीब 70 लोग रेस्टोरेंट के अंदर बेहोश मिले
आग की चपेट में आने से तब तक 44 लोग मारे जा चुके थे। 70 से ज्यादा लोगों को बेहोशी की हालत में रेस्टोरेंट से बाहर निकाला गया था। ढाका मेडिकल कॉलेज और शेख हसीना नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ बर्न एंड प्लास्टिक सर्जरी में घायलों का इलाज चल रहा है। स्वास्थ्य मंत्री सामंत लाल सेन, ढाका-8 के सांसद AFM बहाउद्दीन नसीम कोई पुलिस-प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे।
बचे लोगों को सांस लेने की काफी तकलीफ
बांग्लादेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. सामंत लाल सेन ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि गुरुवात रात करीब पौने 10 बजे आग लगी। हादसे की खबर मिलते ही पुलिस, प्रशासन और दमकल विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे। लोगों ने भी आग में फंसे लोगों को बाहर निकालने में मदद की। एंबुलेंस और प्राइवेट गाड़ियों में घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन ज्यादातर लोगों की हालत काफी खराब थी। उन्हें बचाया नहीं जा सका। जो लोग जिंदा बचे हैं, उन्हें सांस लेने में काफी तकलीफ हो रही है।