शेख हसीना पर बांग्लादेश में हत्या केस में दर्ज हुई FIR, तख्तापलट के बाद पूर्व PM पर पहली कार्रवाई
Sheikh Hasina Booked for Murder: बांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना और 6 अन्य लोगों के खिलाफ एक किराना स्टोर मालिक की हत्या का मामला दर्ज किया गया है। ढाका ट्रिब्यून की एक रिपोर्ट के अनुसार 19 जुलाई को ढाका के मोहम्मदपुर इलाके में पुलिस की गोलीबारी में स्थानीय किराना स्टोर के मालिक अबू सईद की मौत हो गई थी। बता दें तख्तापलट के बाद प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने और देश छोड़कर भागने के बाद हसीना पर यह पहली कानूनी कार्रवाई है।
मामले में 6 अन्य को भी आरोपी बनाया गया है। इनमें अवामी लीग के महासचिव ओबैदुल कादर, पूर्व गृह मंत्री असदुज्जमां खान कामा, पूर्व पुलिस महानिरीक्षक चौधरी अब्दुल्ला अल मामून और पूर्व डीबी चीफ हारुनोर राशिद शामिल हैं। इनके अलावा हबीबुर रहमान, पूर्व डीएमपी आयुक्त बिप्लव कुमार सरकार हैं। बता दें कि बांग्लादेश में छात्रों के आरक्षण विरोधी आंदोलन के कारण शेख हसीना को प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था। इस्तीफा देने के कुछ ही समय बाद उन्होंने देश छोड़ दिया था।
किसी अनजान शख्स ने दर्ज कराया मामला
बांग्ला अखबार दे डेली स्टार के अनुसार मोहम्मदपुर के रहने वाले आमिर हमजा ने ढाका मेट्रोपोलिटन अदालत में शेख हसीना और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था। ये शिकायत कब हुई इस संबंध में अभी जानकारी सामने नहीं आई है। शिकायतकर्ता शातिल के अनुसार पीड़ित उसका करीबी नहीं था लेकिन एक मासूम की मौत हुई है। इसके कारण उन्होंने स्वयं अपनी इच्छा से यह मामला दर्ज करवाया है। शिकायत के अनुसार अबू सईद की मौत उस समय हुई जब पुलिस आरक्षण आंदोलन के दौरान छात्रों पर गोलियां बरसा रही थी। शातिल ने कहा कि पीड़ित का परिवार पंचगढ़ जिले के बोडा में रहता हैं।
ये भी पढ़ेंः हिंदुओं पर हमले को लेकर सरकार ने मांगी माफी, ब्रिगेडियर हुसैन बोले-हम सुरक्षा देने में विफल रहे
बीएसएफ की गोली से तस्कर की मौत
उधर बांग्लादेश बाॅर्डर पर बीएसएफ की गोली से सोमवार को एक युवक की मौत हो गई। मारे गए व्यक्ति की पहचान तस्कर के तौर पर हुई है। वह बांग्लादेश के चपैनवाबगंज जिले के ऋषिपारा गांव का रहने वाला था।
ये भी पढ़ेंः ‘राक्षस चला गया…’, मोहम्मद यूनुस का शेख हसीना पर तंज, छात्र क्रांति पर कह दी बड़ी बात